डीएनए हिंदी: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे स्पेशल दिन होता है. यही वजह है कि लोग अपने इस दिन को हमेशा के लिए यादगार और ज्यादा खास बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. मेहंदी से लेकर संगीत तक में हर एक चीज पहले से ही तय होती है. इन सब के अलावा एक और चीज जिसपर आजकल सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, वो है शादी का कार्ड (Innovative Wedding Cards). इसके लिए कोई ई-कार्ड बनवा रहा है तो कोई स्केल पर शादी का इनविटेशन लिख दे रहा है. अब इन दिनों एक ऐसा ही अनोखा कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यकीन मानिए आप भी इस कार्ड को देखकर दंग रह जाएंगे.
मामला तमिलनाडु का है. यहां रहने वाले फार्मेसी के एक शिक्षक आने वाले महीने की 5 तारीख को शादी करने वाले हैं. इसके लिए शिक्षक खुद ही घर-घर जाकर लोगों को अपनी शादी का कार्ड भी दे रहे हैं. हालांकि, इस कार्ड को देखने के बाद हर कोई उनसे एक ही सवाल पूछ रहा है, 'आप हमें यह दवाई क्यों दे रहे हैं और यह दवाई किस मर्ज की है?' आप सोच रहे होंगे कि भला कोई शादी के कार्ड को देखकर इस तरह के सवाल क्यों पूछेगा. अब इसका कारण तो आप कार्ड देखकर ही जान पाएंगे.
शिक्षक ने छपवाया अनोखा शादी का कार्ड-
क्यों है ना कमाल? तमिलनाडु में रहने वाले इन शिक्षक ने अपनी शादी का कार्ड एक टैबलेट शीट के रूप में बनवाया है. वहीं, अब उनके इस अनोखे कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिक्षक ने कार्ड के ऊपर अपना और अपनी जीवनसाथी का नाम, शादी की तारीख, भोज के समय के साथ-साथ अपनी शादी के दिन और भी कई प्रसिद्ध अवसरों का उल्लेख किया है.
यह भी पढ़ें- महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान! ड्रग तस्करी के मामले में काट रहा था सजा
वहीं, सोशल मीडिया पर शादी का यह अनोखा कार्ड खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने भी इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है तो वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'शिक्षक शादी का आधा खर्चा बचाना चाहते हैं तभी तो उन्होंने ऐसा कार्ड छपवाया है जो किसी को समझ ही ना आए. अब कम ही लोग शादी में पहुंच पाएंगे और उनका खाने-पीने का खर्चा बच जाएगा.'
यह भी पढ़ें- दिन में 200 बार बांग लगाता है मुर्गा...दंपत्ति कोर्ट लेकर पहुंचा मामला, मालिक को सताई मुर्गियों की चिंता
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral: शख्स ने छपवाया शादी का ऐसा अनोखा कार्ड, क्रिएटिविटी देखकर मेहमानों का चकरा गया दिमाग