जब भी किसी के साथ प्रेम संबंध टूटता है तो काफी बुरा लगता है. लेकिन इसके लिए बदले की भावना रखना सही बात नहीं है. लेकिन कुछ लोग बदला लेने की चाह में ऐसी हरकते कर जाते हैं जिससे नैतिकता भी बिखर जाती है. ऐसा ही एक मामला ताइवान से आया है. यहां अपने टूटे दिल का बदला लेने के लिए एक प्रेमी इस हद तक चला गया कि उसने अपनी प्रमिका के पिता की अस्थियां चुरा लीं. यह मामला एक 57 वर्षीय चिकन फार्मर ल्यू से जुड़ा है, जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका को वापस पाने के लिए सारी सीमाएं लांघ दीं.

टूटे दिल का लिया बदला 

रिपोर्ट के अमुसार, ताइवान के ताओओयुआन इलका में एक व्यक्ति लू (Lou) एक चिकन फार्म चलाता था. उसका रिश्ता तांग नाम की महिला के साथ 15 वर्षों तक चला. दोनों की शादी नहीं हुई थी. लेकिन 2023 जब ल्यू की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी और वह अपने परिवार पर निर्भर हो गया, तो तांग ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए. तांग ने सिर्फ रिश्ता नहीं तोड़ा बल्कि ल्यू से हर प्रकार का संपर्क भी बंद कर दिया. यह बात ल्यू सहन नहीं कर पाया और उसने तांग को ब्लैकमेल करने की खौफनाक योजना बना डाली.

ये भी पढ़ें-लड़ाई झगड़े के बाद दिल्ली मेट्रो में दारू और अंडे की एंट्री जानें क्या है Viral Video की सच्चाई, जिस पर मचा बवाल

रिश्ता टूटने के बाद लू ने पहले तांग से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. इसके बाद उसने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना भी किसी सामान्य प्रेम-वियोग में नहीं की जाती. उसने तांग के दिवंगत पिता की अस्थियां चुराने की योजना बनाई. तांग के पिता की अस्थियां वुझी माउंटेन स्थित सैन्य कब्रिस्तान में रखी थीं. इसके बाद 28 मार्च 2025 को अस्थियां बरामद कर तांग को लौटा दी गईं. ल्यू पर कई आरोप लगे और उसे जेल भेज दिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Taiwan man steals ex girlfriend fathers ashes wants her come back blackmailed her
Short Title
इश्क का पागलपन सिर चढ़ा! कब्रिस्तान जाकर चुराई प्रेमिका के पिता की अस्थियां,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

इश्क का पागलपन सिर चढ़ा! कब्रिस्तान जाकर चुराई प्रेमिका के पिता की अस्थियां, जानें क्यों उठाया प्रेमी ने ऐसा कदम 
 

Word Count
334
Author Type
Author