डीएनए हिंदी: होली पर फूड डिलीवरी एप्लिकेशन स्विगी का एक विज्ञापन कंपनी को भारी पड़ा है. कंपनी को हिंदू विरोधी सोच वाली बताया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स स्विगी को हिंदू फोबिक बता रहे हैं और स्विगी के खिलाफ ट्विटर पर #HinduPhobicSwiggy #HinduPhobicSwiggy जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन आखिर यह पूरा मामला क्या है चलिए यह समझ लेते हैं. 

दरअसल, Swiggy के बिलबोर्ड में दो देशी अंडे की तस्वीर है. जिसमें पहली लाइन में आमलेट लिखा है. वहीं दूसरी लाइन में सनी साइड अप लिखा है. इसके बाद किसी के सिर पर फोड़ो (क्रॉस का साइन) लिखा होता है. अब इस विज्ञापन को हिन्दू विरोधी बताया जा रहा है.

Zomato से भांग की गोली मांग रहा था युवक, दिल्ली पुलिस ने दे दी गजब की नसीहत

Elvish Yadav ने किया ट्वीट

स्विगी के इस विज्ञापन को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव ने हिंदू विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि कंपनी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा, "स्विगी का जो बिलबोर्ड विज्ञापन आया है, वह साफतौर पर होली को बदनाम करने की कोशिश है. यह विज्ञापन लोगों के मन में होली के लिए निगेटिव राय दिखाएगा. इस तरह के विज्ञापन गैर-हिंदू त्‍योहारों के दौरान नहीं दिखते हैं, जो स्‍पष्‍ट तरीके से भेदभाव दिखाता है. कुछ संवेदशीलता दिखाइए और हिंदू समुदाय से माफी मांगिए. 

साध्वी प्राची ने कंपनी की ऐप इन्स्टॉल करने की कही बात

इस मुद्दे पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने स्विगी के विज्ञापन को लेकर कई ट्वीट किए हैं. उन्‍होंने लोगों से अपील की और लिखा- एक लाख ट्वीट कर डालो. दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पॉवर. अपने एक और ट्वीट में उन्‍होंने स्विगी ऐप को अनइंस्‍टॉल करने की अपील की. एक ट्वीट में लिखा-  सभी सनातनी इस HASHTAG के साथ TWEET करें. #HinduPhobicSwiggy.

प्रेमिका ने दूसरे लड़के से की बात तो हैवान बन गया शख्स, जान से मारने के लिए कर डाली ये हरकत

बायकॉट करने की मांग

इस मामले में कुछ लोगों ने स्विगी को बायकॉट करने की अपील की. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा है कि स्विगी के विज्ञापन विभाग में भी ग़ज़ब के लोग काम करते हैं. हर हिन्दू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है. बता दें कि इससे पहले कई त्योहारो में स्विगी और जोमाटो जैसी कंपनियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. 

'उसी से शादी करूंगी' मंडप से फिल्मी स्टाइल में Boyfriend संग भागी लड़की, जानें फिर क्या हुआ

कंपनी ने वापस ले लिया विज्ञापन 

गौरतलब है कि ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्विगी का विरोध बढ़ता देख स्विगी ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. कंपनी ने कहा है कि वह सभी अंडे वाले विज्ञापन वापस ले लेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
swiggy egg billboard advertisement twitter users trolled called hinduphobic sadhvi prachi elvish yadav tweet
Short Title
Holi में Swiggy के विज्ञापन पर मच गया बवाल, लोगों ने कंपनी की सोच को बताया हिंदू
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swiggy Twitter Troll
Date updated
Date published
Home Title

Holi में Swiggy के Ad पर मची हायतौबा, जानिए क्यों बताया जा रहा इसे हिंदू विरोधी