सोशल मीडिया पर हर दिन बॉलावुड सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई सेलिब्रिटी कहीं पर भी रास्ते में दिख जाता है तो लोग उसके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को सबके सामने इग्नोर कर दिया है.
सोशल मीडिया पर लोग इस डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि Swiggy डिलीवरी बॉय एक बिल्डिंग में खाना डिलवरी करने के लिए जाता है और तभी बिल्डिंग से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बाहर निकल रही होती हैं. वहीं, गेट के बाहर तापसी की तस्वीर लेने के लिए पैपराजी भी खड़े होते है.
ये लोग डिलवरी बॉय को चिल्लाकर फ्रेम से बाहर हो जाने के लिए कहते है. वह ये सब देख थोड़ा कन्फ्यूज हो जाता है, फिर जैसे तापसी बाहर निकलती है तो उनके पास खड़ा ये डिलीवरी बॉय कोई भी रिएक्शन नहीं देता है और उनको इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाता है.
Unbothered. Moisturized. Happy. In My Lane. Focused. Flourishing. https://t.co/6R765T8I6X
— Swiggy (@Swiggy) May 20, 2024
यह भी पढ़ें:शादी में दुल्हन ने जो मेहमानों के साथ किया, देखकर आपके भी चेहरे पर आ जाएगी हंसी, Post Viral
वायरल हो रहे इस वीडियो को Swiggy ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि 'हर कोई रिस्पेक्ट डिजर्व करता है'.वहीं, दूसरे ने लिखा कि 'अपनी डेडीकेशन के लिए इसे एक अच्छा इंसेंटिव मिलना चाहिए.' कुछ लोग ये भी कह रह हैं कि अगर कोई दूसरा शख्स होता तो वह फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ता.
🥲 everyone deserves respect
— Narendra Modi (Parody) (@NarendramodiPa) May 20, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Swiggy डिलीवरी बॉय ने जो Actress के साथ किया, उसे Viral तो होना ही था, देखें Video