डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर एक स्विगी डिलीवरी बॉय की ऐसी कहानी वायरल हो रही है जिसे जानकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस कहानी को सुनकर इंसानियत में दोबारा एक विश्वास जागता है कि आज भी ऐसे लोग हैं जो एक दूसरे की मदद के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस कहानी में एक स्विगी डिलीवरी बॉय ने बूढ़े मां-बाप को उनके बेटे से बात करने में मदद की है.  

साईकिरण कन्नन नाम के शख्स ने ट्विटर के जरिए बताया कि कैसे एक स्विगी डिलीवरी एजेंट ने चेन्नई के बुजुर्ग मां बाप की उनके बेटे से बात करने में मदद की. साईकिरण ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए यह कहानी सबके साथ शेयर की. बुजुर्ग कपल का बेटा सिकंदराबाद रहता था. वह कई दिनों से उनका फोन नहीं उठा रहा था. इस वजह से परेशान मां-बाप ने स्विगी एजेंट को अपना सहारा बनाया.

यह भी पढ़ें: इस्तीफा देने पर बढ़ जाती है 10% सैलरी, इस कंपनी ने बनाया ये अनोखा नियम  

बुजुर्ग मां ने अपने बेटे के पते पर स्विगी से जूस और बिस्कुट आर्डर किया. वह चाहती थीं कि इससे उन्हें अपने बेटे के सुरक्षित और स्वस्थ होने का पता चल सके लेकिन डिलीवरी एजेंट सही एड्रेस पर नहीं पहुंच पाया. बाद में महिला ने अपने बेटे के करीबी दोस्तों से उसका सही पता मालूम किया और डिलीवरी एजेंट को फिर फोन करके ऑर्डर दे जाने के लिए कहा. डिलीवरी एजेंट अपना ऑर्डर पूरा करने के बाद फिर से उनके बेटे के पास गया और पता मिलने पर बेटे से बुजुर्ग मां बाप की बात करवाई. लड़के ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद वह मेडिकल रेस्ट पर था और अपने मां बाप से को यह बात इसलिए नहीं बताई ताकि वह परेशान न हो जाएं. यही वजह थी कि वह फोन भी नहीं रिसीव कर रहा था. इस डिलीवरी बॉय का नाम श्रीकांत है और उसके इस काम की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ मिल रही है और खूब दुआएं भी मिल रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Swiggy delivery boy helped old couple to talk to their son
Short Title
Swiggy डिलीवरी बॉय की इंसानियत को सलाम, मां को बेटे से मिलवाने के लिए बना हनुमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delivery boy
Date updated
Date published
Home Title

Swiggy डिलीवरी बॉय की इंसानियत को सलाम, मां को बेटे से मिलवाने के लिए बना 'हनुमान'