डीएनए हिंदी: हैदराबाद में एक स्विगी डिलीवरी बॉय का एक कुत्ता पीछे करने लगा. इसके चलते तीसरी मंजिल से स्विगी डिलीवरी बॉय ने छलांग लगा दी थी और तीन दिन के लंबे इलाज के बाद उस शख्स की मौत हो गई है. बता दें कि हादसे के बाद उसे लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. पुलिस ने मामले को लेकर कुत्ते के मालकिन शोभना के खिलाफ केस दर्ज किय़ा है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, रिजवान नाम के एक स्विगी डिलीवरी बॉय रिजवान की बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में मौत हो गई. डिलीवरी के लिए जाते समय उस पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था. कुत्ते से डरकर भागने की कोशिश में वह इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. मोहम्मद रिजवान की उम्र महज 23 साल थी. 

Mystery Burqa Woman: लखनऊ में बुर्का पहने नजर आई मिस्ट्री वुमन, क्या स्विगी की है डिलीवरी एजेंट?

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि जब रिजवान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फूड डिलीवरी करने पहुंचा तो उसने कस्टमर के घर का गेट खटखटाया. कस्टमर ने जैसे ही गेट खोला तो उसके जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने डिलीवरी बॉय रिजवान पर हमला कर दिया. वह काफी डर गया था. फ्लैट के मालिक ने जैसे ही डिलीवरी बॉय को नीचे गिरते देखा तो मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. 

एक राजा जिसकी हैं 100 पत्नियां और 500 बच्चे, विरासत में मिलीं थीं 72 रानियां

अस्पताल में भर्ती कराते समय ही रिजवान की हाल नाजुक बताई जा रही थी. बंजारा हिल्स पुलिस ने शोभना के खिलाफ धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला जांच के अधीन है. बंजारा हिल्स इंस्पेक्टर पी नरेंद्र ने कहा है रिजवान जमीन पर गिर गया था और उसे चोटें आईं थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के परिजनों ने देर रात बंजारा हिल्स थाने में जमा होकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
swiggy delivery boy died jumped from third floor hyderabad
Short Title
Swiggy Delivery Boy Died: कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा था स्विगी डि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
swiggy delivery boy died jumped from third floor hyderabad
Date updated
Date published
Home Title

कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा था स्विगी डिलीवरी बॉय, इलाज के दौरान गई जान