डीएनए हिंदी: मथुरा के बलदेव विकासखंड के एक स्कूल में जब पानी भर गया तो छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाने वाली शिक्षिका को विभाग ने निलंबित कर दिया है. कुर्सियों के पुल से निकल रही शिक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. बलदेव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दघेण्टा प्रथम में जलभराव के चलते विद्यालय का रास्ता पानी-पानी हो गया. इससे निकलने के लिए बच्चे कुर्सियों का पुल बनाते हुए नजर आए. स्कूली बच्चों के बनाए हुए इस पुल से शिक्षिका पल्लवी श्रोत्रीय निकल रही थीं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ. एक तरफ तो शिक्षिका बरसात के पानी से बचने के लिए कुर्सियों से होकर निकल रही थीं. वहीं नन्हें-नन्हें बच्चे बरसात के गंदे पानी में शिक्षिका पल्लवी श्रोत्रिय के लिए कुर्सियों का पुल बनाते हुए नजर आए.
स्कूल में भरा पानी तो टीचर ने छात्रों से बनवाया था कुर्सियों का पुल, अब हुई सस्पेंड#Teacher #Viral pic.twitter.com/8UI45a4hEo
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 28, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: श्रीकृष्ण का नाम जपती है चिड़िया, मीठी आवाज सुन खुश हो जाएगा दिल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग ने भी इसकी सुध ली और शिक्षिका को निलंबित कर दिया. खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नीतू सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है जिसके बाद शिक्षिका पल्लवी श्रोत्रीय को निलंबित कर दिया गया है. वहीं शिक्षिका पल्लवी श्रोत्रिय ने विभाग को दिए स्पष्टीकरण में कहा है कि छोटे बच्चों को जलभराव से सुरक्षित निकालने के लिए बड़े बच्चों ने कुर्सियों का पुल बना दिया था. क्योंकि उनके पैर में भी चोट लगी थी. डॉक्टर ने पानी से बचाव के लिए कहा था इसलिए वह कुर्सियों के पुल से होकर निकली थीं.
यह भी पढ़ें: UP Viral Video: दरोगा की पत्नी की लुट गई चेन, बच्चा घुमा रही थी महिला और यूं हुई झपटमारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

स्कूल में पानी भरा तो छात्रों से बनवाया कुर्सियों का पुल, वीडियो वायरल होते ही टीचर सस्पेंड