डीएनए हिंदी: बरेली से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां तीन स्कूली बच्चे एक ऑटोरिक्शा की छत पर बैठे नजर आए. ये बच्चे करीब 11 से 13 साल की उम्र के हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये ऑटोवाले की जिद पर छत पर बैठे हुए थे या अपनी मस्ती में इन्होंने जान जोखिम में डाली हुई थी. वीडियो वायरल होते ही इस ऑटोरिक्शावाले के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई. लोगों ने बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऑटोवाले को खूब खरी खोटी सुनाई.
वीडियो में आप देखेंगे कि ऑटो के ऊपर सामान के लिए कैरियर फिट था. बच्ची इसी कैरियर में बैठे हुए थे. देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि यह ऑटो बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने का काम करता है. तभी इसने अपने ऑटो में ये सब फिटिंग करवाई हुई है. अगर ऐसा तो यह बेहद खतरनाक है. स्मिता नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, हम अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए पैसे देकर उसे पर्सनल गाड़ियों में भिजवाते हैं अगर इस तरह की लापरवाही होगी तो हम किस पर भरोसा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral: चार लड़कों ने बकरी को जबरदस्ती पिलाई शराब, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किया गंदा काम
How can someone send their children to school with such a careless auto driver. Visuals from UP's Bareilly. This auto crossed office of RTO, Nakatia police outpost on Friday but everyone seemed to be sleeping. No action taken with registration no. UP25ET8342 by@Uppolice pic.twitter.com/hcfidtIJFS
— Raj Kumar Bhim Army (@Rajkuma79883678) August 28, 2022
लोग इस वीडियो को देखकर बहुत गुस्से में हैं. उनका सवाल है कि सड़क पर बेखौफ चलते इस ऑटो पर किसी की नजर नहीं पड़ी. लोगों का बढ़ता गुस्सा देख बरेली पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए धारा 279 के तहत ऑटोवाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव कुमार सिंह ने कहा, हमने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कर ली है. ऑटो में सवार सभी बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में थे. स्कूल की पहचान कर हम स्कूल प्रशासन से भी बात करेंगे.
यह भी पढ़ें: Swimming Pool में नहाते हुए आया मिर्गी का दौरा, 10 साल के बच्चे ने यूं बचाई मां की जान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: ऑटो की छत पर सवार थे स्कूली बच्चे, लापरवाही की हदें पार