डीएनए हिंदी: Sri Lanka में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं. प्रधानमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और राष्ट्रपति भी कहीं गायब हैं. कोई नहीं जानता कि वह कहां है. इस बीच 9 जुलाई को जनता ने वहां खूब हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने President Gotabaya Rajapaksa के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की. उनका दावा है कि वहां बड़ी रकम बरामद हुई है.
श्रीलंका के स्थानीय अखबार डेली मिरर के मुताबिक वहां बरामद हुआ सारा पैसा सुरक्षा युनिट्स को सौंप दिया गया. बता दें कि श्रीलंका के हालात इस वक्त बेहद खराब हैं. वहां जनता सड़कों पर उतर आई है. 9 जुलाई को वहां इतना हंगामा हो गया कि राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा.
Important lesson for the Rajapaksas. These people could have taken the money and left, saying its public money, but instead they returned it.
— Munza Mushtaq (@munza14) July 10, 2022
The Rajapaksas have been robbing us since the Tsunami. Yet their greed never ends. @PresRajapaksa @RajapaksaNamal#LKA #SriLanka https://t.co/ZbSp24gNsV
सोशल मीडिया पर पब्लिक के प्रोटेस्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें लोग राष्ट्रपति आवास से बरामद हुए नोट गिनते नजर आ रहे हैं. जगह-जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर वहां के बदतर हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Governments everywhere, get ready to run.
— Jennifer Arcuri (@Jennifer_Arcuri) July 9, 2022
We are coming for you ALL 💪🔥💪#SriLanka 👇 pic.twitter.com/ll9WGJVDzX
First STF member came to people front
— 🇱🇰 Sahan Dahanayake (@LiveSahan) July 9, 2022
පළමු STF නිළධරයා ජනතාව වෙතට#SriLankaProtests #SriLanka #SriLankaCrisis pic.twitter.com/JL4iGhtGJ1
बता दें कि सारा हंगामा केवल सड़क या राष्ट्रपति के सरकारी आवास तक सीमित नहीं है. जनता ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजि आवास में जाकर भी हंगामा किया और आग तक लगा दी. पुलिस ने बताया कि गुस्साई जनता को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई, आंसू गैस छोड़ी गई लेकिन इस सबके बावजूद जनता प्रधानमंत्री आवास में घुसने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: नेता भाग गए, सड़क पर उतरे क्रिकेटर, समझिए क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sri Lanka: कंगाल श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर मिले करोड़ों रुपये, प्रदर्शनकारी देखकर रह गए हैरान