डीएनए हिंदी: श्रीलंका में हालात खराब होते जा रहे हैं. आर्थिक संकट के बीच जनता का प्रदर्शन जारी है. 9 जुलाई को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुस गए जहां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक तरफ जहां गुस्सा और आक्रोश है वहीं जब एक ऐसी जगह पर पहुंचे जहां आमतौर पर पहुंचना सोच से बाहर है तो थोड़ी देर के लिए प्रदर्शकारियों का मूड भी चेंज हो गया.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें जनता राष्ट्रपति के बेड पर लेटते और उछलते-कूदते दिख रहे हैं. मतलब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया है. इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल का भी खूब मजा लिया गया. कुछ लोग बाहर से डाइव लगा रहे थे तो वहीं कुछ लोग अंदर बैठकर आराम से चिल करते दिखे.

यह भी पढ़ें: Bihar: 'मैं स्कूल जाता हूं' का ट्रांसलेशन नहीं कर पाए हेडमास्टर साहब, यूं खुली स्कूल की पोल

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शकारियों को राष्ट्रपति भवन में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया लेकिन कोई ताकत उन्हें रोकने में कामयाब नहीं रही.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka: कंगाल श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर मिले करोड़ों रुपये, प्रदर्शनकारी देखकर रह गए हैरान

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sri Lanka crisis protesters seen chilling in president house bedroom and swimming pool
Short Title
Sri Lanka: राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में मौज उड़ाते दिखे प्रदर्शनकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sri Lanka protest
Date updated
Date published
Home Title

Sri Lanka: राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पूल में मौज उड़ाते दिखे प्रदर्शनकारी, वीडियो वायरल