भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ईशान किशन की आईपीएल 2025 ऑक्शन में चांदी हो गई. ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 11.25 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ जोड़ लिया है. ईशान किशन की खरीददारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ.
क्या है वायरल वीडियो में?
सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन ने जब खिलाड़ी ईशान किशन को खरीदा तब वे नाच उठीं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. ईशान किशन को खरीदने के बाद काव्या मारन काफी खुश नजर आईं. वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कौन हैं काव्या मारन
काव्या मारन सनराइज हैदराबाद की युवा और ऊर्जावान सीईओ है. काव्या का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. काव्या सन ग्रुप के अध्यक्ष कलानिधि मारन की बेटी हैं. सनराइज हैदराबाद की सह मालिक ने 2023 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और तब से यह 2024 के सीजन से भी आगे तक कायम है. काव्या मारन की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 409 करोड रुपए है.
Kavya Maran after buying Ishan Kishan for her team 🥰. pic.twitter.com/NJ9dTAVkj2
— . (@IshRo45) November 24, 2024
ईशान का IPL करियर?
बता दें, ईशान किशन को लेकर पहली बिड मुंबई इंडियंस ने लगाई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स की मुंबई के साथ बिडिंज वॉर हुई, जिसमें पंजाब जीत गई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया. फिर पंजाब और दिल्ली ईशान किशन के लिए भिड़ गए. दिल्ली से तो पंजाब जीत गई, लेकिन इसके बाद सनराजर्स हैदराबाद ने बोली लगाना शुरू की और हैदराबाद ने किशन को 11.25 करोड़ में खरीद लिया.
यह भी पढ़ें - कौन है वो महिला जिसके इशारे पर IPL Auction 2025 में उठे Bidding के लिए हाथ
बाएं हाथ के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का आईपीएल करियर अभी तक शानदार रहा है. 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले ईशान ने अभी तक 105 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 2644 रन दर्ज हैं. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 99 का रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की तरफ से कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ishan Kishan को खरीदकर इतनी खुश हुई SRH की मालकिन, करने लगी डांस, देखें Viral Video