डीएनए हिंदी: अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी न्यू मेक्सिको सिटी में गायों को मारने का आदेश जारी किया गया है. अब शूटर हेलीकॉप्टरों पर सवार होकर गिला वाइल्डरनेस जंगल में गायों को मारेंगे. उन्हें पहले दूरबीन की मदद से ढूंढा जाएगा फिर उन्हें बंदूक से ढेर कर दिया जाएगा.
जंगली गायों की हत्या पर मेक्सिको में घमासान छिड़ गया है. लोगों का कहना है कि जानवरों को मारने का यह तरीका बेहद क्रूर है. गायों को कुछ इलाकों में सीमित भी किया जा सकता है. इसकी जगह कोई और उपाय भी अपनाया जा सकता है. ऐसे उन्हें ज्यादा दर्द होगा.
क्यों गायों को मारने का आदेश हुआ है जारी?
अमेरिकन फॉरेस्ट सर्विस जंगली गायों को मारने का आदेश जारी किया है. ये मवेशी गिला जंगल में पहुंचे वाले पर्यटकों पर हमला बोल रहे हैं. पहाड़ों और घाटियों में विलुप्त होने वाली प्रजातियों के इकोसिस्टम के लिए ये गायें काल बन गई हैं.
ये भी पढ़ें- 6वीं में साथ पढ़े, 13 साल बाद मिले तो कर ली शादी, आपको भी याद आ जाएगा 'बचपन का प्यार'
प्रशासनिक आदेश पर क्या बोल रहे हैं लोग?
पर्यावरण प्रेमियों का प्रशासन का यह फैसला रास नहीं आया है. लोग इस फेैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जानवरों को अगर मारना अंतिम विकल्प है तो किसी दर्द रहित तरीके से उन्हें खत्म किया जाए. या उन्हें क्षेत्र विशेष में कैद कर दिया जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हेलीकॉप्टर से होगी सैकड़ों गायों की हत्या, क्यों प्रशासन ने जारी किया क्रूर आदेश, जानिए वजह