सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 'सॉरी बूबू' वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. किसी को ये 'बूबू' बाबू लग रहा है तो कोई इसे शरारत बता रहा है. हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो नोएडा से लेकर मेरठ तक छाया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
@GreaterNoidaW पर इस वीडियो को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में जगह-जगह Sorry BuBu लिखा हुआ है. ये सॉरी बूबू के पोस्टर्स नोएडा सेक्टर-37 बोटैनिकल FOB पर भी देखे जा सकते हैं. वहीं, ऐसे ही कई पोस्टर मेरठ के गंगानगर इलाके में भी देखे गए. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है. साथ ही पोस्टर लगाने वाले की तलाशी कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है.
यह भी पढ़ें - Bihar Viral Video: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी जा रही थी सलामी, अचानक ताली बजाने लगे Nitish Kumar, सब रह गए हैरान
नोएडा से मेरठ तक ‘SORRY BABU’ के पोस्टर वायरल!
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) January 29, 2025
▪️ नोएडा सेक्टर-37 बोटेनिकल FOB पर भी दिखे पोस्टर
▪️ सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही चर्चा
▪️ पुलिस ने लिया संज्ञान, पोस्टर लगाने वाले की तलाश जारी
▪️ CCTV फुटेज से हो रही पहचान pic.twitter.com/C5tHIFwgRE
गजब के हैं यूजर्स के रिएक्शन
नोएडा से लेकर मेरठ तक ये सॉरी बूबू वायरल हो रहा है. जिसकी भी नजर इस पर उसने इस पोस्टर का फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाला है. इसी बहाने ये मामला पुलिस के भी संज्ञान में आ गया है. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि लिखने वाला सॉरी बाबू लिखना चाहता होगा लेकिन गलती से 'सॉरी बूबू' हो गया. वहीं, एक्स पर एक यूजर ने इसे साल 2025 का मीम बताया है. हालांकि, इस मामले पर अब पुलिस भी सजग हो गई है. पुलिस उत्पात मचाने वाले की तलाश में लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नोएडा से लेकर मेरठ तक हर तरफ छाया है 'Sorry Bubu', वायरल वीडियो देख लोग पूछ रहे-कौन है ये आशिक?