डीएनए हिंदी: जरा सोचिए आप अपने घर एक कुत्ता लेकर आएं और फिर उस कुत्ते की वजह से खुद ही बेघर हो जाएं तो? राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां अपने माता-पिता की अनुमति के बिना एक युवक के घर में कुत्ता पालने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, बातें खुली तो अदालत ने फैसला सुनाया कि शख्स जल्द से जल्द अपने माता-पिता का घर खाली कर दे. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो इसके लिए उसे सजा के तौर पर भारी जुर्माना या जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शख्स की मां ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि कुत्ते की घर में मौजूदगी के कारण उन्हें सांस से जुड़ी दिक्कतें होना शुरू हो गईं थीं. इसके अलावा सबसे चौकाने वाली बात यह है कि शख्स अपनी ही मां पर हमला करने के लिए कुत्ते को उकसाता रहता था जिसके चलते पीड़िता ने PWDV Act (घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005) के तहत एक याचिका दायर की. साथ ही अपने बेटे को घर से बाहर करने की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें- Viral Video: शॉपिंग मॉल के अंदर घुस गई गाय, फिर देखिए मच गया कैसा हंगामा

इधर, मामले में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुल वर्मा ने शिकायतकर्ता के बेटे और उसकी पत्नी को एक हफ्ते के अंदर मां-बाप का घर खाली करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, महिला और उनके पति कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है, कुत्ते की घर में मौजूदगी इस परेशानी को और बढ़ा रही है. 

कोर्ट ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि, कुछ लोग पशु प्रेमी होते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने आसपास उनकी मौजूदगी जरा पसंद नहीं होती. ऐसे में पूजा घर या रसोई में कुत्ते का आना मां के लिए बड़ी परेशानी का कारण हो सकता है. इन सब के चलते कोर्ट ने युवक और उसकी पत्नी को माता-पिता का घर खाली करने का आदेश दिया है. युवक की मां ने आरोप लगाए हैं कि उनका बेटा कुत्ते का इस्तेमाल उन्हें डराने के लिए कर रहा था. इससे वो अपने ही घर में असहज महसूस करने लगी थीं जिसके बाद अदालत ने अपने आदेश में पीड़िता के बेटे और उसकी पत्नी का घर में रहना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि घर में दाखिल होने के लिए शक्स का अपने मां-बाप से अनुमति लेना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 


 

Url Title
Son dog makes mother uneasy delhi High court orders couple to vacate parents house
Short Title
घर में लाया कुत्ता फिर खुद ही हुआ बेघर, अब खानी पड़ेंगी दर-दर की ठोकरें!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

घर में लाया कुत्ता फिर खुद ही हुआ बेघर, अब खानी पड़ेंगी दर-दर की ठोकरें!