Fake Policeman In Mumbai Auto: मुंबई के पवई इलाके में एक महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो पोस्ट किया. उसने आरोप लगाया कि एक शख्स ऑटो में घुसकर खुद को पुलिस वाला बता रहा था. उसने महिला से 50,000 रुपये मांगे और पैसे न देने पर थाने ले जाने की धमकी दी.
ऑटो में घुसकर धमकाया
महिला ने बताया कि वो कॉलेज से लौट रही थी, तभी एक आदमी फॉर्मल कपड़े पहने ऑटो में घुस आया. उसने खुद को पुलिसवाला बताया और पैसे मांगने लगा.
Encounter with a Suspicious Cop Over a Vape in Mumbai. Asked 50k to let go.@MumbaiPolice please look into this incident.#fraud#femalesecurity pic.twitter.com/gitNVPCngU
— मराठा (@Mard_Maratha_0) October 15, 2024
महिला ने वीडियो रिकॉर्ड किया
महिला ने तुरंत अपने फोन से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में शख्स अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही उसे पता चला कि उसकी पहचान हो गई है, वह ऑटो से भाग गया.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ बिश्नोई गैंग का शूटर, ग्रेटर कैलाश मर्डर केस में शामिल
वीडियो हुआ वायरल
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने उसकी समझदारी की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने मुंबई पुलिस से इस फर्जी पुलिसवाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: क्या हुआ जब ऑटो में घुसा एक फर्जी पुलिसवाला? जानें पूरी कहानी