Snake Viral Video: भारत के फेमस विश्वविद्यालयों में एक नाम एमिटी यूनिवर्सिटी का भी हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी का विशाल कैंपस नोएडा के सेक्टर 126 में बना हुआ है. दरअसल खबर अमिटी यूनिवर्सिटी से ही संबधित हैं. यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूप में उस समय हड़कंप मच गया जब लेक्चर के दौरान बच्चों को नागराज के दर्शन हुए.
यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में लेक्चर चल रहा था. सभी छात्रों का ध्यान टीचर की ओर था तभी अचानक क्लासरूम में वेंटिलेशन से सांप अंदर घुस आया हैं. सांप को देखकर छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. क्लास में पढ़ रहे छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और शोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
Amity University के Class में निकला सांप!#amityuniversity #noida #SNAKE #amityuniversitynoida pic.twitter.com/0lRqZ658v2
— Aman Singh Rajput (@JournalistAman5) September 19, 2024
बताया जा रहा है कि सांप बरसात की वजह से यूनिवर्सिटी में घुस आया है, लेकिन कैंपस में सांप के देखे जाने के बाद से छात्रों में दहशत का महौल हैं. इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में अजगर देखा गया था जो नीलगाय को जकड़े हुए था. इसे वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida की Amity University में लेक्चर के दौरान पहुंचे नागराज, वीडियो देखकर उड़े होश