डीएनए हिंदी: जब खतरनाक जानवरों की बात होती है तो लोगों के दिमाग में आदमखोर चीते, शेर, लोमड़ी, शार्क जैसे तेज जानवर आते हैं. ज्यादातर हम यही सोचते हैं कि नुकीले दांत, तेज धारदार नाखून वाले जानवर ही जानलेवा और खतरा साबित होते हैं लेकिन क्या आप सच में जानते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौनसा है? यह एक साल में कितने लोगों की जान लेता है? हाल में एक एनिमल एक्सपर्ट ने इसकी लिस्ट जारी की. यह लिस्ट इन जानवरों द्वारा किए गए हमले और लोगों की मौत के आंकड़ों पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: खेल-खेल में दाढ़ी में लग गई आग, आग की लपटों के बीच था पूरा चेहरा
सोशल मीडिया पर शेयर की गई लिस्ट में घोंघे को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया गया है. ये छोटे से दिखने वाले घोंघे (स्नेल) शार्क या किसी शेर या चीते से भी खतरनाक होते हैं. आंकड़ों कि मानें तो घोंघे साल में करीब 2 लाख लोगों की जान लेते हैं. बता दें कि घोंघे के शरीर में पैरासाइट छिपे होते हैं. ये इंसान में ट्रांसफर होते हैं इससे किसी की जान भी चली जाती है. कोण की तरह दिखने वाले घोंघे सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: क्रू मेंबर ने नहीं दी शैंपेन, बुजुर्ग महिला ने मारे थप्पड़ और सीट पर कर दी टॉयलेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

OMG! ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जीव, सालभर में लेता है करीब 2 लाख लोगों की जान