डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी की गिनती देश के तेज तर्रार नेताओं में होती है. उनकी भाषण शैली उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती है. स्मृति ईरानी राजनीति में उतरने से पहले एक अभिनेत्रीं थीं और उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने अपने अभिनय के दौर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारा भी एक जमाना था.'

स्मृति ईरानी की यह तस्वीर उनके अभिनय करियर की है. तस्वीर में वह एक सफेद कुर्ती में नजर आ रही हैं. उन्होंने गले पर एक लाल रंग का दुपट्टा रखा है. उनकी तस्वीर बेहद खूबसूरत है. लोग इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोगों ने तो कैप्शन में लिखा है कि अब तो आपका दौर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-  PAK टीम का समर्थन करना युवक को पड़ा भारी, घुटने टेककर मांगनी पड़ी माफी, 'भारत माता की जय' के लगवाए नारे, देखें Video

इंटरनेट पर लोगों ने लुटाया प्यार

स्मृति ईरानी की इस तस्वीर पर लोग शानदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें गैस सिलेंडर के दामों वाली तस्वीर की भी याद दिला रहे हैं, जब यूपीए सरकार के दौरान वह धरने पर बैठी थीं. हालांकि कुछ लोग सिर्फ उनकी तस्वीर की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

 भी पढ़ें- OMG: पैसे लेकर डेट करती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

क्या बोल रहे हैं लोग?

स्मृति ईरानी ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'हमारा भी एक जमाना था.' लोगों ने लिखा, 'दीदी, आज भी आपका ही जमाना है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हांजी, एक जमाना ये भी था आपका.' इसमें यूजर ने उनकी धरने पर बैठी एक तस्वीर पोस्ट की है. एक दूसरे यूजर ने लिखा आपका जमाना हमेशा रहेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपका जमाना आज भी है. मुझे वह दौर भी याद है, जब आप मिस इंडिया जीती थीं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, तब पेट्रोल 40 लीटर था और गैस सिलेंडर 250 रुपये का था. कुछ लोगों ने तस्वीर की जमकर तारीफ की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Smriti Irani BJP shares old photo on social media caption leaves netizens nostalgic Humara Bhi Ek Zamana Tha
Short Title
Smriti Irani को याद आए पुराने दिन तो लोगों ने कहा, 'अब भी आपका ही जमाना है'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो)
Caption

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Smriti Irani को याद आए पुराने दिन तो लोगों ने कहा, 'आज भी आपका ही जमाना है'