ट्रेन में अक्सर लोग गुटखा, समोसा के अलावा तरह-तरह का सामान बेचते हैं. ट्रेन के जनरल कोच में ऐसे लोग आपको हर 10 मिनट में देखने को मिल जाएंगे. हाल ही में एक पान मसाला बेचने वाले बच्चे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा अपनी दिनभर की होने वाली कमाई के बारे में बताता है. बच्चे का जवाब सुनकर बच्चा हौरान रह जाता है. 

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देका जा सकता है एक लड़का ट्रेन की बोगी के गेट पर खड़े है. तभी उसके पास एक शख्स अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किए जाता है. शख्स बच्चे से सवाल करता नजर आ रहा है. शख्स उस बच्चे से पूछता है- छोटू दिन में कितना विमल बेच लेते हो? इस सवाल पर बच्चा जवाब देता है - बेचा जाता है, दिन में 1000-1200 रुपए निकल जाता है. शख्स हैरान हो जाता है और बोलता है - क्या बात कर रहे हो, इतनी कमाई है इसमें.


ये भी पढ़ें-फुटपाथ पर हुआ जोरदार धमाका, महिला गिरी गहरे गड्ढे में, देखें दिल दहला देने वाला Video


बच्चा इस बात पर सिर हिलाते हुए हां बोलता है. इतने में एक दूसरा शख्स कहता है कि 1000-1200 का विमल पान मसाला बेचता होगा, जिसमें 200-300 रुपया इसका फायदा होता होगा. उस व्यक्ति की बात सुन बच्चा तेज से बोलता है 1000-1200 रुपया सिर्फ फायदा होता है. लोगों ने बच्चे की कमाई से अपनी कमाई की तुलना शुरू कर दी है. 

लोगों ने किया कमेंट
लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा महीने में उससे भी ज्यादा कमाता है, तो किसी ने कहा कि ऐसी की तैसी नौकरी करने वालों की, बिजनेस करो, ऐश करोगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
small child selling gutkha tells about his profit and income people get shocked video goes viral
Short Title
विमल-गुटखा बेचकर एक दिन में इतना कमा लेता है बच्चा, जवाब सुनकर उड़े व्यक्ति के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: विमल-गुटखा बेचकर एक दिन में इतना कमा लेता है बच्चा, जवाब सुनकर उड़े व्यक्ति के होश 
 

Word Count
358
Author Type
Author