डीएनए हिंदी: देश के कई राज्य भारी बारिश के संकट से जूझ रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से लैंडस्लाइड, बाढ और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल रहा है. जिसमें एक लड़की अपने भाई की जान बचाने के लिए पानी की तेज धार में कूद गई. उसने अपने भाई को बचाने के लिए खुद की जिंदगी की भी परवाह नहीं की. लड़की की इस दिलेरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

यह वीडियो कहां का है इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है. लेकिन इस वीडियो को @zindagi.gulzar.h नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पहाड़ों से आ रहे पानी के तेज बहाव में फंसा हुआ है और उसकी बहन बगैर डरे उसे कसकर पकड़े हुए है. पानी का बहाव इतना तेज है कि उसे देखकर हर कोई डर जाए लेकिन उसकी बहन हिम्मत नहीं हारती है. 

ये भी पढ़ें- UP Viral News: लखीमपुर खीरी के होटल में बज रहा था नाग-नागिन का गाना तभी

तभी कुछ लोग दोनों को बचाने के लिए आगे आते हैं. लोग लड़की और उसके भाई का हाथ पकड़कर पानी की तेज धार से बाहर खींचने में कामयाब हो जाते हैं. जिससे बहन-भाई दोनों की जान बच जाती है.

बहन की इस दिलेरी को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहन मां का दूसरा रूप होती हैं.' एक अन्य लिखा, खुदा ऐसी बहन सबको नसीब करे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sister jumps into sharp edge of water to save brother life video viral
Short Title
भाई को बचाने पानी की तेज धार से भी भिड़ गई बहन, वीडियो देख सब कर रहे तारीफ
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पानी की तेज धार में भाई को बचाती बहन (photo social media)
Caption

पानी की तेज धार में भाई को बचाती बहन (photo social media)

Date updated
Date published
Home Title

भाई को बचाने पानी की तेज धार से भी भिड़ गई बहन, वीडियो देख सब कर रहे तारीफ