डीएनए हिंदी: त्योहार के मौके पर मुनाफा कमाना हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन अपने मुनाफे के लिए चोरी एक किराना स्टोर मालिक को महंगी पड़ गई. खबर दिल्ली की है पुलिस ने नोएडा के एक किराना स्टोर मालिक को सदर बाजार से करवाचौथ की डेकोरेटिव थालियां चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक मंडावली के रहने वाले नरेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि 12 अक्टूबर को सदर बाजार की एमसीडी पार्किंग से उसकी 20 डेकोरेटिव थालियां चोरी हुईं. किसनी ने पूरा बोरा ही साफ कर लिया.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Memes: गिफ्ट से लेकर एक दिन का सीएम तक...इंटरनेट पर वायरल हैं मजेदार मीम
शिकायत मिलते ही पुलिस ने पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज शेयर की. फुटेज में दिख गया कि आरोपी शख्स बाइक पर आया था. बस इन्हीं डिटेल्स की मदद से पुलिस उस तक पहुंच गई. आरोपी की पहचान 28 साल के नवनीत सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नोएडा में किराने की दुकान चलाता है. जब उसने लावारिस बोरा देखा तो तुरंत उठा लिया और सोचा कि वह इसे अपनी दुकान पर बेचेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस मात्र तीन घंटे में आरोपी तक पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: टेकऑफ करते ही निकलकर गिर गया बोइंग विमान का पहिया, हो सकता था बड़ा हादसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुरा ले गया था करवा चौथ की डेकोरेटिव थालियां, पुलिस ने 3 घंटे में धर दबोचा