डीएनए हिंदी: ट्रेन आने से पहले रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाता है. इससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है लेकिन उसके बावजूद लोग नहीं मानते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि जल्दबाजी के चक्कर में लोग इंतजार नहीं करते. वह ट्रेन आने से पहले ही फाटक के नीचे से निकलने लगते हैं. ऐसे में लोग कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा.
जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि कुछ मिनट के चक्कर में लोग अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि फाटक बंद होने के बावजूद भी एक व्यक्ति बाइक से पटरी पार करने की कोशिश कर रहा है. जिसमें वहां से का शिकार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं IPS रवि सिन्हा, जिन्हें बनाया गया RAW का नया चीफ, 'ऑपरेशन मैन' के नाम से भी मशहूर
— 1 second before disaster (@1secB4disaster) June 12, 2023
वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक लेकर रेलवे फाटक को पार कर रहा है. जबकि उस समय फाटक बंद है. बाइक सवार के फाटक के अंदर जाते ही अचानक से ट्रेन आ जाती है. ट्रेन हादसे में बाइक सवार शख्स के परखच्चे उड़ जाते हैं. कुछ सेकंड के ही वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ा सा समय बचाने के चक्कर में बाइक सवार की जान चली जाती है.
ये भी पढ़ें- Gita Press को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार, सम्मान स्वीकार, 1 करोड़ लेने से किया इनकार, जानिए वजह
सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल
ट्विटर पर इस वीडियो को @1secB4disaster नाम के यूजर ने शेयर किया है. 12 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि यह वीडियो भारत का नहीं है. वीडियो पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत किसी को भी नहीं करनी चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि क्या बाइक सवार बचा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाइक से पटरी पार कर था शख्स, अचानक आई ट्रेन ने उड़ा दिया, वीडियो देख दहल जाएगा दिल