डीएनए हिंदीः महिलाओं के गर्भ में ट्विन्स का होना आम बात है और उसमें से एक का कम विकसित होना भी आम बात मानी जाती है. लेकिन किसी एक साल के बच्चे में के सिर में दूसरे बच्चे के पलने की बात हजम नहीं होती. जी हां आपको पढ़कर भले ही यह अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है जहां एक साल के बच्चे के सिर में दूसरा बच्चा पलता हुआ दिखाई दिया है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के जर्नल न्यूरोलॉजी में छपी इस रिपोर्ट ने लोगों को हैरान कर दिया है. 

यह मामला चीन का है जहां एक साल भर की बच्ची का सिर गुब्बारे की तरह फुलता हुआ नजर आया तो CT स्कैन करने पर पता चला कि उसके खोपड़ी के अंदर उसका जुड़वा भाई पलता नजर आया. इसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी के जरिए फीटस को बाहर निकाल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के दिमाग में फीटस का ग्रोथ मां के गर्भ में ही शुरू हो गया था. 

फुडान यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स ने इसे इंट्रावेंट्रीकुलर फीटस इन फीटु नाम दिया है जिसमें गर्भ के भीतर ही जुड़वा बच्चे आपस में जुड़ जाते हैं. डॉक्टर्स के अनुसार यह ट्विन्स के गर्भ में अलग न होने पर होता है और वे अपने जुड़वा के अंदर ही समा जाते हैं और वहीं बड़े होने लगते हैं.

धीरे-धीरे बच्ची के दिमाग में बड़ा हो रहा था बच्चा

डॉक्टर्स के अनुसार बच्ची के दिमाग से निकाले गए फीटस की लगातार ग्रोथ हो रही थी. अजन्में बच्चे की लंबाई चार इंच थी और बच्चे की कमर, हड्डियां और अंगुलियों में नाखून भी आ गए थे. रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के जन्म के समय इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली और बच्ची के अंदर फीटस के पलने की जानकारी तब मिली जब उसका सिर तेजी से बढ़ने लगा और उसकी ग्रोथ पूरे तरीके से रुक गई. 

अब तक ऐसे 200 मामले आ चुके हैं सामने 

आपको बता दें दुनियाबर में फीटस इन फीटु के अब तक 200 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 18 मामले फीटस के खोपड़ी में रहने के थे. इसके अलावा फीटस इन फीटु को पेल्विस, माउथ, इंटेस्टाइन और यहां तक की स्कॉटम में भी पाया गया है.  डॉक्टर को मुताबिक ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्विन्स गर्भ में एक-दूसरे को अलग नहीं कर पाते और अपने जुड़वा के अंदर ही समा जाते हैं और वहीं बड़े होने लगते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shocking Unborn Twin found in brain of 1 year old girl in china fetus removed after surgery
Short Title
बच्ची के दिमाग में पल रहा था जुड़वा भाई का भ्रूण, CT स्कैन में खुला राज तो डॉक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक फोटो
Caption

प्रतीकात्मक फोटो

Date updated
Date published
Home Title

बच्ची के दिमाग में पल रहा था जुड़वा भाई का भ्रूण, CT स्कैन में खुला राज तो डॉक्टर्स भी हो गए हैरान