अमेरिका के ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने फ्लाइट में ऐसा हंगामा किया कि 25 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. महिला ने सभी यात्रियों के सामने अपने कपड़े उतार दिए और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. घटना के बाद फ्लाइट को वापस गेट पर लौटना पड़ा. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया. विमान में मौजूद यात्रियों के लिए यह अनुभव बेहद डरावना था. एक यात्री ने बताया कि महिला जोर-जोर से चीख रही थी और गलियारे में इधर-उधर उछल रही थी. वहीं, दूसरे यात्री ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है, क्योंकि वह एक फ्लाइट अटेंडेंट के शरीर पर खुद को रगड़ने लगी थी.

क्या है पूरा मामला?
घटना साउथ वेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 733 की है, जो ह्यूस्टन से फीनिक्स जा रही थी. टेक ऑफ से ठीक पहले महिला यात्री अचानक केबिन के पास गई और क्रू मेंबर्स से फ्लाइट से उतरने की मांग करने लगी. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए और नग्न अवस्था में जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

25 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
महिला की हरकत से पूरे विमान में हड़कंप मच गया. करीब 25 मिनट तक वह इधर-उधर दौड़ती रही और कॉकपिट के दरवाजे पर लात मारने लगी. फ्लाइट क्रू ने महिला को कंबल से ढंकने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुई. आखिरकार, पायलट को विमान को वापस गेट पर लाने का फैसला करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: Delhi-Meerut रैपिड मेट्रो में भिड़े लोग, सीट के लिए हो गई मारपीट, देखें Video


पुलिस ने लिया हिरासत में

ह्यूस्टन पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि, अब तक उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. साउथ वेस्ट एयरलाइंस ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है और यात्रियों को 50 डॉलर का ट्रैवल वाउचर देने की पेशकश की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
shocking scene in flight woman takes off all her clothes and creates chaos for 30 minutes watch viral video
Short Title
फ्लाइट में महिला का जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतारकर करीब 30 मिनट तक किया
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

फ्लाइट में महिला का जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतारकर करीब 30 मिनट तक किया हंगामा देखें, Viral Video
 

Word Count
407
Author Type
Author