अमेरिका में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स को उसके ही पालतू कुत्ते ने गोली मार दी. यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी महिला मित्र के साथ बिस्तर पर था. बताया जा रहा है कि कुत्ता उछलते हुए अचानक बंदूक के ट्रिगर पर आ गया, जिससे गोली चल गई और शख्स घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, जब वे मौके पर पहुंचे, तो घायल व्यक्ति और कुत्ता वहां थे, लेकिन हथियार गायब था. बाद में व्यक्ति की महिला मित्र ने बताया कि उसने बंदूक हटा दी थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कैसे हुआ हादसा?
एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसका एक साल का पिटबुल नस्ल का कुत्ता बिस्तर पर खेल रहा था. इसी दौरान कुत्ते का पंजा गलती से ट्रिगर गार्ड में फंस गया और अचानक गोली चल गई. गोली व्यक्ति की जांघ को छूती हुई निकल गई, जिससे उसे मामूली चोटें आईं. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया.
महिला मित्र ने क्या कहा?
व्यक्ति की महिला मित्र ने बताया कि कुत्ता बहुत ही चंचल है और अक्सर उछल-कूद करता रहता है. घटना के समय भी वह मस्ती कर रहा था, लेकिन अचानक गोली चल गई. जब महिला मित्र से पूछा गया कि उसे किस चीज से नींद खुली – कुत्ते के शोर से या गोली चलने की आवाज से तो उसने कहा कि वह गोली की आवाज से जागी.
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना थी या कोई और साजिश हो सकती है. हालांकि, घायल व्यक्ति और उसकी महिला मित्र ने इसे सिर्फ एक अजीब हादसा बताया है. खुशकिस्मती से इस घटना में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. घायल व्यक्ति अब ठीक हो रहा है और कुत्ते को भी कोई चोट नहीं आई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गर्लफ्रेंड के साथ सो रहा था मालिक, कुत्ते ने मार दी गोली, अजीब हादसे ने किया सबको हैरान