Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो में कई ऐसे होते है जिन्हें देखकर डर का एहसास होता हैं लेकिन कई बार ये वीडियो हमे गुदगुदाते भी हैं. कुछ जानवरों के वीडियो तो ऐसे वायरल होते है कि वह बहुत उछल कूंद करते नजर आते हैं. लेकिन खूंखार जानवरों से हंसी मजाक करना भारी पड़ सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शेरनी ने एक व्यक्ति के ऊपर झपट्टा मार दिया.
मजाक-मजाक में खोल दिया शेरनी का पिंजरा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मजाक -मजाक में शेरनी का पिंजरा खोल देता है. जैसे ही पिंजरा खुलता है शेरनी युवक के ऊपर झपट्टा मार देती है इसके बाद जो होता है उसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. पहली नजर में वीडियो देखने पर तो ऐसा लगता है कि अब तो इस आदमी का बचना मुश्किल हो जाएगा, आगे जो होता है वह वाकई चौकाने वाला था.
Lion's reaction to seeing her rescuer, who helped raise her as a cub pic.twitter.com/NLgQxof7f8
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) December 10, 2024
यह भी पढ़ेंः Delhi politics: रेखा गुप्ता के इस सोशल मीडिया पोस्ट के क्या मायने, राजतिलक की तैयारी शुरू हो गई?
वीडियो देखकर सभी रह गए हैरान
शेरनी झप्पटा मारने के अगले ही पल उस व्यक्ति को प्यार करना शुरू कर देती है. शेरनी का दुलार देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. वीडियो देखर सभी हैरान है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने पिंजरा खोला है वह शेरनी का केयरटेकर है. शेरनी हमेशा उसको इसी तरह से दुलार करती है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

lion viral video
जब मजाक-मजाक में शेरनी को कर दिया आजाद, पिंजरा खोलते ही हुआ खतरनाक हादसा, देखें Video