डीएनए हिंदी: Bharat-Pe (भारत-पे) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक तस्वीर शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. पोस्ट में अशीनर ग्रोवर ने खुद को और कोहली को 'दिल्ली के लड़के' बताया. सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. बता दें अशनीर ग्रोवर और विराट कोहली की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है.
ग्रोवर ने कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "'बेन स्टोक्स' के लिए एक तरह के जुनूनी दिल्ली के लड़के क्या चर्चा कर सकते हैं? नागपुर में मैच के लिए ऑल द बेस्ट विराट कोहली."
ये भी पढ़ें - Instagram हुआ डाउन तो Twitter पर उतरे यूजर्स, फनी Memes शेयर कर मौज कर दी
देखें पोस्ट
What could the Delhi boys with a common passion for ‘Ben Stokes’ be discussing ? All the best @imVkohli for the match in Nagpur !! pic.twitter.com/6ZZ5OUrbdq
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) September 21, 2022
खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 39 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और ढेरों रिएक्शन मिल चुके है. लोगों ने कमेंट बॉक्स दोनों की तस्वीर को लेकर अपनी-अपनी बात जाहिर की. जबकि कई लोगों ने तस्वीर के बैकग्राउंड से अनुमान लगाया कि ग्रोवर और कोहली शायद एक पार्टी में मिले थे, दूसरे यूजर्स को यकीन था कि दोनों ने किसी बिजनेस के लिए प्लान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - खिलौने की तरह कार से खेलना लगा था हाथी, लोग लगाते रह गए आवाज
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के दौरान विराट कोहली ने कामयाब पारी नहीं खेली थी. हालांकि, फैंस आज के मैच में अपने पसंदीदा खिलाड़ी से अच्छा करने की उम्मीद कर रहे हैं. भारत टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए नागपुर में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Virat Kohli and Ashneer Grover
अशनीर ग्रोवर ने बेन स्टोक्स को लेकर विराट कोहली से कह दी ये बात, बोले - दिल्ली के लड़के...