Indian Innovation: आज के समय में टेक्नोलॉजी (Technology) हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है. भारत के सेबिन साजी ने लेकिन जो किया, वह सबकी सोच से परे है. उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन (Smallest Washing Machine) बनाई है, जो हर किसी को चौंका रही है. इस अनोखी मशीन ने उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में भी जगह दिला दी है.
दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन
सेबिन साजी की बनाई ये वॉशिंग मशीन सिर्फ 1.28 इंच x 1.32 इंच x 1.52 इंच की है. ये 90 के दशक के पॉपुलर टैमागोची खिलौने से भी छोटी है. ये मशीन छोटे कपड़ों के लिए है और पूरी तरह से काम करती है. इसमें बिल्कुल एक बड़ी मशीन की तरह धोना, रिंस करना और स्पिन करना जैसे सभी काम होते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस मशीन को दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन के खिताब से नवाजा है. इस खिताब के लिए सेबिन को न सिर्फ इसे बनाना पड़ा, बल्कि ये भी दिखाना पड़ा कि ये मशीन सही से काम करती है. इसके लिए उन्होंने खास डिजिटल उपकरणों (Digital Devices) का इस्तेमाल किया.
लोगों ने की जमकर तारीफ
जब सेबिन ने अपनी छोटी मशीन का प्रदर्शन (Demonstration) किया, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. जैसे ही उनकी मशीन का साइज मापा गया और काम करते देखा गया, लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. हालांकि ये मशीन बड़े कपड़े धोने के लिए नहीं है, लेकिन ये इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है.
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: 250 किमी दूर पति पत्नी ने एक साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर लिखी अंतिम इच्छा
इनोवेशन की कोई सीमा नहीं
इससे पहले भारत में दुनिया की सबसे छोटी वैक्यूम क्लीनर (Smallest Vacuum Cleaner) भी बनाई गई थी. ये दोनों उपलब्धियां (Achievements) बताती हैं कि टेक्नोलॉजी (Technology) और क्रिएटिविटी (Creativity) की कोई सीमा नहीं होती. सेबिन साजी की ये खोज इस बात का बड़ा उदाहरण है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस भारतीय लड़के ने बना दी दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, Guiness World Record में हुआ शामिल