डीएनए हिंदी: हीरों की बारिश के बारे में सुनने पर ही लगता है कि क्या ऐसा सच में होता है. यह बचपन की कभी सच न होने वाली किसी कहानी या किसी साइंस फिक्शन फिल्म की तरह लगता है लेकिन ब्रह्मांड के दो ग्रहों पर वाकई हीरों की बारिश (Diamond Rain Planet) होती है. ऐसा ब्रह्मांड के वायुमंडल में होने वाली परिस्थितियों की वजह से होता है. हमारे सोलर सिस्टम में आठ ग्रह हैं लेकिन ज्यादातर मंगल और शनि जैसे बड़े ग्रह ही चर्चा में रहते हैं लेकिन आज हम आपको यूरेनस और नेप्ट्यून जैसे ग्रहों के बारे में ऐसी जानकारी देंगे कि आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां पर मौजूद वातावरण ऐसा है कि यहां पर बेशकीमती हीरों की बारिश होती है. इन ग्रहों पर हीरों की बारिश के पीछे साइंस है. 

यह भी पढ़ें: कुछ सालों बाद ऐसा दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, यकीन नहीं कर पा रही आंखें ?

यूरेनस पर हीरों की बारिश की वजह?

यूरेनस पृथ्वी से करीब 17 गुना बड़ा है. मीथेन का फॉर्मुला CH₄ है. यहां वातावरण के दबाव के कारण मौजूद मीथेन गैस से हाइड्रोजन अलग हो जाती है और कार्बन हीरे में बदल जाता है और फिर इन्हीं हीरों की बारिश होती है. 

नेपट्यून पर क्यों होती है हीरों की बारिश?
 
नेपट्यून पृथ्वी से 15 गुना बड़ा है. यहां मीथेन गैस जमी हुई रहती है. इसके बादल उड़ते हैं. सूरज से नेपट्यून की दूरी सबसे ज्यादा है. यहां तापमान 200 डिग्री सेल्सियस है. यहां करीब 2,500 किलेमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती हैं और वायुमंडल में संघनित कार्बन होने की वजह से यहां हीरों की बारिश होती है.

इन ग्रहों से पृथ्वी की दूरी और वहां की परिस्थितियों के कारण वहां पर जाना असंभव‌ है और कोई चाहकर भी हीरों को हासिल नहीं कर सकता है. कुछ वैज्ञानिक मानते हैं  कि शनि ग्रह पर भी ऐसा ही होता है लेकिन यहां पर उच्च तापमान और वायुमंडलीय दबाव के कारण यह चमकदार हीरे कड़े ग्रेफाइट में बदल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Most Dangerous Dogs: ये हैं दुनिया के सबसे गुस्सैल कुत्ते, चीर- फाड़ में नहीं लेते टाइम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
science behind diamond rain on Uranus and Neptune planet
Short Title
Science Facts: दुनिया में इन दो जगहों पर होती है Diamonds Rain
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diamond Rain
Date updated
Date published
Home Title

Science Facts: दुनिया में इन दो जगहों पर होती है Diamond Rain, बचपन से रटते आ रहे हैं आप इनका नाम