Viral: आज के समय में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. कई लोगों पर वायरल होने का तो ऐसा खुमार छाया रहता है कि वह किसी भी हद तक जाने से नहीं कतराते. ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है. यहां पर एक लड़का हाथ में पोस्टर लेकर अपना गर्लफ्रेंड ढूंढने निकला हैं. लड़का शहर के सरकारी कन्या कॉलेज के सामने पोस्टर लेकर पहुंच गया.
पोस्टर में लिखा गजब का संदेश
लड़के की इस हरकत को देखकर कुछ छात्राएं हंसने लगी तो कुछ शर्मा गईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना सतना जिले के सिंधी कैम्प स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. स्कूल के बाहर पहुंचा लड़का हाथ में एक पोस्टर लिये हुए है. पोस्टर में अपनी प्रेमिका को लेकर संदेश लिखा हुआ हैं. पोस्टर में लिखा है- गर्लफ्रेंड ढूंढन जो मैं चला...गर्लफ्रेंड मिली ना कोय.. भैया-भैया सब चिल्लाए सइयां कहे न कोय.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
लड़के ने मांगी माफी
लड़के का ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. पोस्टर पढ़कर कुछ लड़कियां तो हंसने लगी वहीं कुछ लड़कियां शर्मा गई. लोग इस पर आपत्ति भी जता रह है लेकिन अभी तक इस पर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई हैं. लोगों की आपत्ति के बाद युवक ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया से हटा दिया और लोगों से माफी भी मांगी है. युवक का कहना है कि ये केवल मनोरंजन के लिए था. अगर इससे किसी को परेशनी हो रही है मै माफी मांगता हूं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral
Viral: 'गर्लफ्रेंड ढूंढने जो मै चला गर्लफ्रेंड मिली न कोय..' लड़के ने प्रेमिका को पाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग, हंस पड़ी लड़कियां