डीएनए हिंदी: Roberto Rodriguez: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक से एक अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं. तरबूज को आखों पर पट्टी बांधकर फोड़ने या तलवार से काटने के बारे में तो आपने सुना और देखा होगा. इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक शख्स के तेजी से तरबूज फोड़ने के रिकॉर्ड को दर्ज किया गया है. एक मिनट में अपनी हथेली से सबसे ज्यादा तरबूज तोड़ने का रिकॉर्ड Roberto Rodriguez ने बनाया है.

Roberto Rodriguez ने एक मिनट में 39 तरबूज तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए जिस तेजी से तरबूज तोड़े उसे देख कर हर कोई हैरान हो जाएगा. इसके लिए कई वोलियंटर्स ने उनकी मदद की. वोलियंटर्स अपने हाथों पर तरबूज लेकर खड़े रहे ताकि यह तेजी से तरबूज तोड़ सके.

यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी

Roberto Rodriguez एक स्पेनिश एथलीट हैं. उन्होंने इसी साल 10 फरवरी को मिलान के इटेलियन शो 'Lo Show Dei Record' में रिकॉर्ड बनाया था. रिकॉर्ड बनाने वाले Roberto Rodriguez के वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. वीडियो में उन्हें तेजी से तरबूज तोड़ते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें - Viral News: पेट को बना दिया गुल्लक, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के

तरबूज तोड़ने के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इसे काटने के लिए चाकू की जरूरत नहीं है. यह इसे हाथ से ही तोड़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Roberto Rodriguez break world record of watermelon smash viral news guinness world record
Short Title
थप्पड़ मार कर शख़्स कर देता है कई तरबूज का सत्यानाश, दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
guinness world record
Date updated
Date published
Home Title

थप्पड़ मार कर शख़्स कर देता है कई तरबूज का सत्यानाश, दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड