Rishikesh Ganga flood latest news: ऋषिकेश के जानकी झूला के पास एक टापू पर अचानक गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया और हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु यहां फंस गए. चीख-पुकार सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया. आवाजें सुनकर जानकी घाट के निकट मौजूद जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई गई. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है.
जान बचाने के लिए चीख-पुकार
यह घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश में तब घटी जब अचानक ही गंगा का जल स्तर बढ़ गया. खतरा सामने आते देख श्रद्धालुओं ने चीखना शुरू कर दिया. श्रद्धालुओं का रोना-धोना, चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस अधिकारियों ने सतर्कता दिखाई और जानकी घाट पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई. पुलिसकर्मियों ने बिना कोई समय गंवाय सभी फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ऋषिकेश में अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ा, 100 श्रद्धालु टापू पर फंसे, जल पुलिस ने बचाई जान, जानकी झूला घाट की घटना, हरियाणा से आए थे श्रद्धालु। खतरा महसूस होते ही श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर जानकी घाट के पास तैनात जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते… pic.twitter.com/dwlDRtjXeV
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) February 28, 2025
कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि कोई हताहत नहीं हुई है. किसी को कोई चोट नहीं आई है. अधिकारियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. इस घटना के बाद अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से आग्रह किया कि नदी किनारे जाने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखें. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को आइसोलेटेड क्षेत्रों में जाने विशेषकर पानी के स्तर के उतार-चढ़ाव के दौरान न जाने की सलाह दी. यह सुझाव इसलिए दिये गए ताकि यात्रियों की जान आगे भी बचाई जा सके.
मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पर्व पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पर पहुंचे थे. हालांकि फंसे हुए सभी श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, सभी श्रद्धालुओं ने पुलिस का धन्यवाद दिया.
*अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.*
- Log in to post comments

Rishikesh : ऋषिकेश में फंसे हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु, गंगा उफान से बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने किया रेस्क्यू|VIDEO