Rishikesh Ganga flood latest news: ऋषिकेश के जानकी झूला के पास एक टापू पर अचानक गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया और हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु यहां फंस गए. चीख-पुकार सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया. आवाजें सुनकर जानकी घाट के निकट मौजूद जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह श्रद्धालुओं को टापू से सकुशल बाहर निकाला और उनकी जान बचाई गई. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है. 

जान बचाने के लिए चीख-पुकार
यह घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश में तब घटी जब अचानक ही गंगा का जल स्तर बढ़ गया. खतरा सामने आते देख श्रद्धालुओं ने चीखना शुरू कर दिया. श्रद्धालुओं का रोना-धोना, चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस अधिकारियों ने सतर्कता दिखाई और जानकी घाट पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई. पुलिसकर्मियों ने बिना कोई समय गंवाय सभी फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 
 

कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि कोई हताहत नहीं हुई है. किसी को कोई चोट नहीं आई है. अधिकारियों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. इस घटना के बाद अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से आग्रह किया कि नदी किनारे जाने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखें. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को आइसोलेटेड क्षेत्रों में जाने विशेषकर पानी के स्तर के उतार-चढ़ाव के दौरान  न जाने की सलाह दी. यह सुझाव इसलिए दिये गए ताकि यात्रियों की जान आगे भी बचाई जा सके. 

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पर्व पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पर पहुंचे थे. हालांकि फंसे हुए सभी श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, सभी श्रद्धालुओं ने पुलिस का धन्यवाद दिया. 

*अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.*

Url Title
Rishikesh More than 100 devotees from Haryana stranded in Rishikesh difficulty increased due to Ganga flood police rescued them VIDEO
Short Title
Rishikesh : ऋषिकेश में फंसे हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रेस्क्यू
Date updated
Date published
Home Title

Rishikesh : ऋषिकेश में फंसे हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु, गंगा उफान से बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने किया रेस्क्यू|VIDEO

Word Count
363
Author Type
Author