डीएनए हिंदी: सभी को छोटे बच्चे बड़े ही प्यारे लगते हैं. इनकी शरारतें और प्यारी हरकतें लोगों को खूब पसंद आती है. हालांकि कई बार पब्लिक प्लेस में छोटे बच्चों का रोना और चिल्लाना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता. कई लोग तो इस बात पर झगड़ा तक करने पर उतर आते हैं. हालांकि इस तरह की चीजों पर किसी का कंट्रोल नहीं होता. कौन जानता है कि बच्चा कब रो पड़े और कब जिद कर बैठे. बच्चों के इसी बर्ताव को लेकर रेस्त्रां ने नियम बना डाला जो कि लोगों को बहुत अजीब लग रहा है. एक रेस्त्रां ने बच्चों के शोर मचाने पर उनके पेरेंट्स से चार्ज वसूलने का नियम बनाया है. रेस्त्रां के इन नियमों की लिस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सिंगापुर में एजीं के Oyster And Bar Grill रेस्त्रां ने अपने कस्टमर्स को सूचना देते हुए यह नियम लागू किए हैं. रेस्तरां के नियम के स्क्रीनशॉट में लिखा है 'हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे रेस्त्रां ने बेबी चेयर नहीं है. क्योंकि यह रेस्त्रां बच्चों के लिए नहीं है. आप बच्चों को लेकर आना चाहते हैं तो आपका स्वागत है लेकिन बच्चों के शोर करने पर आपको 'Screaming Children Surcharges' देने होंगे. अगर आपका बच्चा रोता है या शोर मचाता है और बाकि गेस्ट को परेशान करता है तो 826 रुपए का चार्ज लगेगा.
यह भी पढ़ें: खाना खाकर खराब हुआ पेट तो महिला ने Zomato को याद दिला दी नानी
रेस्तरां के इन नियमों का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद रेस्त्रां लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहा है. कई लोगों ने इस तरह के नियमों को गलत बताया. इसके बाद रेस्त्रां की तरफ से एक बयान जारी करके बताया गया कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से बहुत से कस्टमर्स के बच्चों के परेशान करने की शिकायतें आ रही थीं. इसलिए उन्होंने इस तरह के नियम बनाए हैं ताकि रेस्त्रां में आने वाले कस्टमर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: Ashneer Grover ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral News: रेस्त्रां में बच्चा रोया तो मां-बाप को भरने पड़ेंगे पैसे !