डीएनए हिंदी: अपने नाम के साथ अपने बिजनेस की ब्रांडिंग करना कोई नई बात नहीं है. हम सदियों से अग्रवाल, गुप्ता, सिंधी, शर्मा एंड सन्स जैसे नाम सुनते हैं लेकिन फिलहाल जो हुआ है वह काफी अजीब है और सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में भी खटक रहा है. बेंगलुरु के एक रेस्त्रां ने अपने नाम में तो ब्राह्मण जोड़ा ही साथ ही साथ मेन्यू में हर डिश के आगे ब्राह्मण लिख दिया. इस मेन्यू कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: जब कैफे के बाहर एक लड़के से भिड़ गईं 2 लड़कियां, लात-घूंसे का वीडियो हुआ वायरल
Bangalore 😐 pic.twitter.com/EZre0LFGlc
— peeleraja (@peeleraja) July 24, 2022
वायरल तस्वीर में आप देखेंगे कि ब्राह्मण कॉफी बार, ब्राह्मण थाते इडली, ब्राह्मण एक्सप्रेस, ब्राह्मण उपहार, ब्राह्मण टिफिन सेंटर. इस मेन्यू को देखकर लोगों में काफी नाराजगी है. इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि ब्राह्मण की कोई अलग कुजीन नहीं होती. पूरे देश और दुनिया में अलग-अलग जगह के ब्राह्मण हैं जो मांस-मछली खाते हैं. किसी भी डिश को परोसने के लिए कोई अलग ब्राह्मण तरीका नहीं है तो इस तरह की चीजें क्यों देखने को मिल रही हैं. जब आप अपने रेस्त्रां क 'ब्राह्मण' कहते हैं तो इसका मतलब साफ है कि आप कास्ट का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बीमार लंगूर को पुलिसवालों ने पिलाया ORS, यूं आई जान में जान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: रेस्त्रां ने मेन्यू में हर डिश के आगे लिखा ब्राह्मण, नाराज जनता ने उठाए सवाल