डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो देखकर आपके भी दिल में आएगा कि भाई असली मौज तो इसी की है. इतना सुहाना मौसम है और यह हरी-भरी वादियों के बीच आराम से लेटकर यह घास खा रहा है. मतलब कि इतना चिल किसी की लाइफ में कैसे हो सकता है. ऐसे हालात में किसी को भी इसे देखकर जलन हो सकती है.
कुछ लोगों को तो इसे देखकर अपना सैलेरी डे याद आ रहा है. रईस नाम के एक यूजर ने लिखा, महीने की शुरुआत में मेरा हाल भी कुछ ऐसा ही होता है. कुछ लोग घोड़े की सेहत को लेकर परेशान दिखे. पल्लवी नाम की एक यूजर ने लिखा, घोड़े तो सोते भी खड़े होकर हैं तो यह ऐसे लेटा क्यों है. यह वीडियो चिंता का विषय है. हर कोई एक अलग एंगल से सोचता है लेकिन घास खाने की स्पीड को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि घोड़े की तबीयत खराब हो. ऐसा भी हो सकता है कि यह रिलैक्स करना चाह रहा हो इसलिए इस तरह लेट कर खाने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें: छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर, मार्कशीट देखकर बोला मैंने ऐसा क्या कर दिया भाई!
Lazy days.. 😅 pic.twitter.com/Ibm1x2y3eA
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 30, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: जिस दिन खत्म होगी धरती उस दिन कुछ ऐसे दिखेंगे आप!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Video: लेटकर घास खा रहा था घोड़ा, जलकर खाक हुए इंटरनेट यूजर्स बोले- भाई इसकी लाइफ सेट है