आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत लोगों को अजीबोगरीब कारनामे करने पर मजबूर कर रही है. ताजा मामला एक महिला का है, जिसने रील बनाने के लिए ऐसा स्टंट किया कि देखते ही देखते वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई. यह वीडियो भले ही मजेदार लग रहा हो, लेकिन यह सोशल मीडिया सनक का एक उदाहरण भी है. इंटरनेट पर ट्रेंड करने की चाहत में कई लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है. 

छप्पड़ पर चढ़ी, भोजपुरी गाने पर झूमी, और फिर…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पीली साड़ी पहनकर घर के छप्पड़ पर चढ़ गई और भोजपुरी गाने पर डांस करने लगी. सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि अचानक उतरने के दौरान महिला का पैर फिसल गया और फिर जो हुआ, उसने पब्लिक को हंसी से लोटपोट कर दिया. 

रील बनाने के चक्कर में धड़ाम!

वीडियो में महिला को छत से कूदकर नीचे उतरने की कोशिश करते देखा जा सकता है. लेकिन तभी उसकी साड़ी का एक हिस्सा छप्पड़ में फंस जाता है और वह सीधा मुंह के बल गिर जाती है. इस नाटकीय गिरावट के साथ ही वीडियो कट हो जाता है, लेकिन इस छोटे से दृश्य ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. 


यह भी पढ़ें: सांप का स्पर्म पीती हैं अमेरिकी सिंगर जेसिका सिंपसन, वजह जानकर चौंक जाएंगे


अरे मोरी मैया, कमर टूट गइल!

इंस्टाग्राम पर @lalankanchan31 नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या ही कहें, बड़े दुख के साथ यह वीडियो देखकर मुझे हंसना पड़ा. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, स्पाइडर मैन की मौसी का खतरनाक स्टंट, लेकिन अंजाम कुछ और ही हो गया!

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
reels fever a woman dancing on the rooftop leaves everyone amused watch the viral video
Short Title
रील का चक्कर बाबू भैया! छप्पर पर डांस करती महिला को देख बोले लोग, ‘स्पाइडर मैन
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

रील का चक्कर बाबू भैया! छप्पर पर डांस करती महिला को देख बोले लोग, ‘स्पाइडर मैन की मौसी’, Viral Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Word Count
343
Author Type
Author