डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो इतना कमाल है कि इसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और फिर जमकर ठहाके भी लगाएंगे. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक चूहा मेट्रो के अंदर गदर मचाता नजर आएगा. मेट्रो में चूहा कहां से आया, इसके बारे में तो कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, वीडियो को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि छोटे से दिखने वाले इस जीव ने वहां मौजूद हर एक शख्स की नाक में दम कर दिया है.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- दिन में 200 बार बांग लगाता है मुर्गा...दंपत्ति कोर्ट लेकर पहुंचा मामला, मालिक को सताई मुर्गियों की चिंता

आप देख सकते हैं कि कैसे मेट्रो में ढेर सारे लोग बैठे हुए हैं तभी चूहा एक सीट के नीचे से तेजी से दौड़ता हुआ जाता है. इधर, इस छोटे से जीव को देखने भर से वहां मौजूद हर एक शख्स की हालत खराब हो जाती है. कुछ लोग तो डर के मारे सीट के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अधितकर लोग अपने पैर ऊपर करके सफर करते नजर आए. लोगों के बीच एक चूहे का ऐसा खौफ शायद ही आपने पहले कभी देखा हो.

इस मजेदार वीडियो को @subwaycreatures नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं. वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि अबतक इसे 77 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट कर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. 

यह भी पढ़ें- महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान! ड्रग तस्करी के मामले में काट रहा था सजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Url Title
Rat suddenly came in metro people were seen trembling with fear watch funny video viral on social media
Short Title
Metro में अचानक से आ गया चूहा, मचाया ऐसा 'गदर' कि डर से कांपते नजर आए लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

Metro में अचानक से आ गया चूहा, मचाया ऐसा 'गदर' कि डर से कांपते नजर आए लोग