डीएनए हिंदीः माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक महिला का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. यह ट्वीट ऑनलाइन बाइक सर्विस देने वाले रैपिडो (Rapido) के ड्राइवर के महिला से गलत व्यवहार को लेकर है. यह ट्वीट Husnpari नाम के एक ट्विटर हैंडल से किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि महिला ने पिकअप के लिए अपना लोकेशन शेयर किया था जिसके बाद रात में रैपिडो कैप्टन ने उसे मैसेज करना शुरू कर दिया.
रैपिडो कैप्टन की ओर से लगातार भद्दे मैसेज आने के बाद महिला ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही रैपिडो से इस पर एक्शन लेने की भी डिमांड कर रहे हैं.
shared my location with a captain at @rapidobikeapp and this is what i get???? FUCK YOUR APP FUCK YOUR MEN FUCK MEN pic.twitter.com/EHLqd7lpt5
— husnpari (@behurababe) March 12, 2023
रैपिडो कैप्टन ने मैसेज में क्या लिखा
ट्वीट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक रैपिडो कैप्टन ने रात के करीब 1.30 बजे महिला को मैसेज किया जिसमें उसने लिखा, ‘हेलो, सो गए…. सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देख के और आवाज की वजह से आया था… वरना लोकेश बहुत दूर था, बिल्कुल नहीं आता…. और हां एक बात मैं भैया वैया नहीं हूं न’
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
रैपिडो कैप्टन के इस बर्ताव को लेकर लोग कंपनी से कैप्टन के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये सभी ऐप, चाहे वह एमेजन हो या फ्लिपकार्ट, ओला या उबर, जो अजनबियों को आपके लोकेशन के बारे में बताते हैं, कई लोगों के लिए एक समस्या हो सकते हैं"
All these apps, be it Amazon or Flipkart, Ola or Uber, which lets strangers know your location can be a problem to many.
— deepak ☘️ (@japanisikka_) March 15, 2023
Eww man, this is so disgusting. I'm so sorry you had to go through this. Please take care 🥺
— bee (@okbhoomer) March 14, 2023
it’s so so heartbreaking but what’s worse is that it’s so unsurprising , the way we have to deal w this shit every single day fills me w so much rage
— Nitya (@tfnits) March 12, 2023
Hi, it is extremely disappointing for us to learn about the captain's lack of professionalism and we are apologetic about the same. (1/2)
— Rapido Cares (@RapidoCares) March 15, 2023
कंपनी ने दिया जवाब
ट्वीट के वायरल होने के बाद रैपिडो के कस्टमर केयर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा ‘कैप्टन के प्रोफेशनलिज्म की कमी के बारे में जानकर हमें काफी निराशा हुई. इस घटना को लेकर हम माफी मांगते हैं. इस मामले पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.’ इसके साथ ही कंपनी ने महिला से अपने मोबाइल नंबर और राइड आईडी को भी शेयर करने के लिए कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rapido ड्राइवर ने आधी रात में लड़की को किया मैसेज कहा-तुम्हारी डीपी देख के आया, मामला जान हो जाएंगे SHOCK