जगद्गुरु रामभद्राचार्य और सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य और सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर अभिनव अरोड़ा एक साथ मंच पर मौजूद थे, तभी अचानक रामभद्राचार्य जी ने इंफ़्लुएंसर अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे उतारने को कहा.
इस तरह के किए जा रहे दावें
अब इस वीडियो को सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर अभिनव अरोड़ा की बेइज्जती बताते हुए इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो देखते ही देखते लाखों लोगों तक पहुंच गया है. वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावे हैं कि रील बनाने पर 'मेरी गरिमा है' कहकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा.
ye video dekh kar "badhiya badhiya" feel hua pic.twitter.com/Q9k0IUCDBY
— ex. capt (@thephukdi) October 23, 2024
बताया जा रहा है कि व्यासपीठ के पास जाकर अभिनव रील बनवा रहे थे, जिस पर रामभद्राचार्य ने उसे टोका और मंच से उतरने को कहा. इसे अभिनव अरोड़ा की बेइज्जती बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो खूब शेयर किया जा रहा. एक यूजर ने लिखा कि बाबा भी समझ चुके हैं कि यहां एंटरटेंमेंट नहीं करना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: बाल संत अभिनव अरोड़ा पर क्यों गुस्सा हुए स्वामी रामभद्राचार्य? मंच से उतारा, कहा- 'नीचे जाओ'