डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन करीब है और बाजारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी माहौल एकदम टाइट है. ऐसे-ऐसे मीम और फनी वीडियो वायरल हो रहे हैं कि आप पूछिए मत. अब पैसों को लेकर तो बचपन में आप भी अपने भाई-बहनों से झगड़े होंगे. बचपन में अक्सर ये शिकायत रहती है कि बहन ने तो राखी बांधी है पैसे केवल उसे ही क्यों मिले? ये मासूमियत चेहरे पर हंसी ले आती है और जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर भी यकीनन आपको हंसी आ जाएगी और साथ ही साथ अपना बचपन याद आ जाएगा.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया जा रहा है और इसके साथ अपनी बहन को टैग करने के लिए कहा जा रहा है. वीडियो पर लिखा है, 10 रुपये की राखी खरीदने के बाद भाई से 500 रुपये मिलें तो...वीडियो में बच्ची मजेदार डांस करती नजर आ रही है. एक तरफ सोचें तो राखी की कोई कीमत नहीं होती. वहीं बचपन की मासूमियत के दिन याद करें तो पैसे मिलने पर हम भी यूं ही उछला करते थे.
यह भी पढ़ें: Viral: 15 साल के बच्चे ने अपने टैलेंट से हासिल किया लाखों का पैकेज, कंपनी को उम्र पता चली तो आया ट्विस्ट
वीडियो जनता को खूब पसंद आ रहा है. लोग बढ़-बढ़कर अपनी बहनों और भाइयों को टैग कर रहे हैं. अथर्व नाम के एक यूजर ने अपनी बहन को टैग करते हुए लिखा, इस बार हमको भी कुछ देदो यार. पूनम ने लिखा, फुल पैसा वसूल.
यह भी पढ़ें: Balenciaga ने बनाया लाखों का बैग, कूड़ा फेंकने के लिए होगा इस्तेमाल , जानें क्या है खास ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Funny Video: राखी के बदले 500 रुपये मिलने पर बहन का धमाकेदार डांस वायरल