राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक साल पूरे हुए थे, इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इन्हीं कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम पाली जिले की एक कॉलेज में भी आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और आईजी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए. हाल ही में इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देका जा सकता है कि चाय पीने वाले कपों को कॉलेज की टॉयलेट में नीचे फर्श पर रखकर धोया जा रहा है.
कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
पाली जिले के बांगड़ कॉलेज में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा समेत जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे.
राजस्थान सरकार का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा कल पाली में बांगड़ कॉलेज पहुंचे.
— Journalist Namita Sharma (@NamitaSharmaSV) December 13, 2024
जहाँ मंत्री, कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को चाय पिलाई गई...तो मेहमान ज्यादा थे औऱ कप कम पड़ गए. मूत्रालय में वहां 2 लोग वो कप धोते हुए दिखाई दिए. @officialkharra https://t.co/rergWqMWoM pic.twitter.com/g9cftNewG8
ये भी पढ़ें-चलती ट्रेन की गेट पर रील बनाना पड़ा महंगा, पेड़ से टकराकर नीचे गिरी चीनी टूरिस्ट, देखें Video
वायरल हुआ वीडियो
इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कर्मचारी टॉयलेट के अंदर चाय वाले कप धोते दिख रहे हैं. कपों को सिंक के पास नीचे जमीन पर रखकर धोया जा रहा है. इस वीडियो के बारे में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि क्या कॉलेज के कर्मचारियों को कप कहां धोना है इतना भी नहीं पता. वहीं कुछ लोग इसे बड़ी लापरवाही मान रहे हैं. कॉलेज के अंदर प्राचार्य रूम के पास बने टॉयलेट में कपों को धोया जा रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Viral Video: मेहमान ज्यादा और प्याले थे कम, मूत्रालय में बैठकर धो दिए मंत्री-कलेक्टर के लिए चाय के कप