डीएनए हिंदी: पेड़-पौधों में मौसम के अनुसार कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. कोई गर्मी में कोई द्रव पदार्थ निकलता है तो कोई सर्दी में झाग, लेकिन राजस्थान के दौसा से एक विचित्र मामला सामने आया है जहां नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद द्रव पदार्थ निकल रहा है, इसके अलावा अन्य कई पेड़ों से भी विभिन्न तरह का पदार्थ निकल रहा है. इसको लेकर महिलाओं का कहना है कि ये पदार्थ बीमारियों के उपचार में भी मददगार साबित हो सकते हैं.
दरअसल, दौसा जिले के भांडारेज कस्बे में इन दिनों एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है और यह पदार्थ जमीन में काफी मात्रा में जमा हो चुका है. वहीं इस बात का पता जब लोगों को चला तो लोग इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. जानकारी के मुताबिक, दूध जैसा यह पदार्थ पेड़ के तने से निकल रहा है.
नेशनल हाइवे के रास्ते में आया 150 साल पुराना हनुमान मंदिर, जैक की मदद से किया जाएगा शिफ्ट
इस घटना को लेकर कुछ महिलाओं का कहना है कि इस सफेद पदार्थ को लगाने से शरीर की खुजली हट रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पदार्थ औषिधि का काम करेगा. बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के वाकए सामने आते रहे हैं जिसको लेकर वैज्ञानिकों के सामने चुनौती खड़ी हुई है.
Delhi Peegate 2: दिल्ली एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब कर रहा था शख्स, CISF ने धर दबोचा
हालांकि इससे पहले जब झुंझनू में कुछ वर्ष पहले पेड़ो से दूध निकलने की खबरे सामने आई थीं तो उस दौरान महिलाओं ने इसे दैवीय संकेत मानते हुए पूजा पाठ भी किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीम के पेड़ से निकली दूध की धार, देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़