डीएनए हिंदी: तेज रफ्तार हमेशा ही लोगों के लिए मुसीबत बनती है लेकिन जो लोग तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने पर लोगों को समझाते हैं, उनकी बातों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है. राजस्थान में इसका उल्टा हुआ है क्योंकि तेज रफ्तार का ज्ञान देने पर बदमाशों ने घर में घुसकर एक शख्स पर हमला बोल दिया और अब घायल का इलाज अस्पताल में जारी है.
दरअसल, राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां बदमाशों ने एक शख्स के घर में घुसकर उस पर हमला किया और तलवार से उसके दाहिने हाथ का पंजा काटकर अलग कर दिया. घायल का इलाज एम्स में चल रहा है. इस मामले में पुलिस घटना का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
सबकुछ चिपकाने वाला फेविकोल अपने डिब्बे में क्यों नहीं चिपकता, जानिए इसके पीछे का विज्ञान
बता दें कि शास्त्री नगर थाने के अधिकारी जोगेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड पर रहने वाले 55 साल के मनोहर सिंह पर सोमवार रात 8 बजे घर में घुसकर कुछ लोगों ने तलवार व लाठियों से हमला किया था. इससे उसका दाहिने हाथ का पंजा कट गया. साथ ही परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक राहुल मीणा सहित तीन युवक तेजी से बाइक चलाते हुए शख्स की गली से गजरे थे. इस पर घायल शख्स मनोहर सिंह ने उन्हें टोका तो विवाद शुरू हो गया. ऐसे में यह विवाद इतना बढ़ गया कि सभी युवकों ने मिलकर मनोहर सिंह के घर में घुसकर उस पर हमला बोल दिया.
क्या रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल, अगर आए ये आवाज तो हो जाएं सावधान
इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई. इस मामले में जय सरगरा, संदीप, राहुल मीणा, सनी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. राहुल मीणा के खिलाफ पहले से ही कई थानों में मामला दर्ज है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गली में तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे युवक, शख्स ने रोका तो तलवार से काट दिया हाथ