Rajasthan Airport News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक यात्री द्वारा खरीदे गए ब्रेड पकौड़े में कॉकरोच मिलने का मामला इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
200 रुपये का ब्रेड पकौड़ा
वीडियो में डीपी गुर्जर नामक यात्री ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट स्थित कैफे से 200 रुपये में ब्रेड पकौड़ा खरीदा है. जब उन्होंने इसकी पहली बाइट ली, तो उन्हें उसके अंदर कॉकरोच दिखाई दिया. वीडियो में गुर्जर ने कहा कि यह कीड़ा देखिए और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें. मैंने इसे खाने के बाद तुरंत रिपोर्ट की. गुर्जर ने इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी से शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैफे का नाम, बिल और ब्रेड पकौड़े की हालत का जिक्र करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस 24 सेकंड की क्लिप में ब्रेड पकौड़े की प्लेट में कॉकरोच को साफ देखा जा सकता है.
आज मैं जयपुर से गोवा जा रहा था तभी मैंने जयपुर एयरपोर्ट में एक ब्रेड पकौड़ा ऑर्डर किया ।#indigo #jaipurairport @gautam_adani pic.twitter.com/SRUdTW8pHr
— Dr.D.P.Gurjar (@DpgurjarDr) December 9, 2024
ये भी पढ़ें- शराब की बोतल आधी कर दी कुत्ते ने, मालकिन के बुलाने पर लड़खड़ाते हुए गिरा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
एयरपोर्ट हाइजीन पर उठाए सवाल
डीपी गुर्जर ने यह वीडियो X पर शेयर किया है कि जहां इसे हजारों बार देखा गया. उन्होंने लिखा कि आज जयपुर एयरपोर्ट पर ब्रेड पकौड़ा खरीदा और यह स्थिति देखी. पोस्ट पर लोग एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और हाइजीन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस घटना ने यात्रियों के बीच चिंता पैदा कर दी है. लोग कैफे पर कड़ी कार्रवाई और हाइजीन स्टैंडर्ड्स को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
200 रुपये का खरीदा ब्रेड पकौड़ा, खाया तो कांप गई रूह, वायरल हो रही पोस्ट