डीएनए हिंदी: नशे में धुत रेलवे ट्रेन टिकट एग्जामिनर (TTE) का एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. TTE ने महिला यात्री को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. बेंगलुरु के कृष्णराजापुरम रेलवे स्टेशन पर हुई इस बदसलूकी पर हंगामा बरपा है. बेंगलुरु-हावड़ा के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस (Train Number 22863) में यह घटना हुई है.
रेलवे ने आरोपी TTE की पहचान संतोष के तौर पर हुई है, उसकी ड्यूटी भी हमसफर ट्रेन में लगी थी. महिला टीटीई ने संतोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. करिश्मा बोहरा नाम की एक यूजर ने 14 मार्च को यह वीडियो शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें- Ajab Gajab Story: 30 साल से लॉटरी हार रही थी पत्नी, पति ने मनाने के लिए किया ऐसा काम, बन गए करोड़पति
महिला के पास टिकट था, उसने टीटीई को दिखाया लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं था. उसमे महिला को खींचा और उसके साथ गलत व्यवहार किया. करिश्मा ने रेल मंत्री और सेंट्रल रेलवे को भी टैग करके सवाल किया है.
इसे भी पढ़ें- OMG: स्कूल में दो लड़कों से था प्यार, दोनों ने एकसाथ भरी मांग, अनोखी शादी की तस्वीर वायरल
Drunk TT pulled her at KJM . While the girl was telling she had her ticket, showed ticket to TT but TT didn't listen anything,pulled her and still misbehave with her.We need explanation for on duty drunk TT.@RailMinIndia@Central_Railway please take strict action against the TT. pic.twitter.com/UUjRcm8X1w
— Karishma behera (@karishma_behera) March 14, 2023
...इसके बाप को बुलाओ
यह ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी होती है. तभी टीटीई महिला यात्री से बदतमीजी करने लगता है. वह शराब के नशे में धुत होता है और बोल नहीं पाता है. उसने महिला से कहा कि जाओ इसके बाप को बुलाओ, मुझे टिकट दिखाओ, यही काम है मेरा. टीटीई ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की है. महिला इस पर भड़क गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'इसके बाप को बुलाओ', ट्रेन में नशेड़ी TTE ने की महिला से बदसलूकी, VIDEO वायरल