डीएनए हिंदी: चोरी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन बिहार में चोरों ने जो कांड किया है, उसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. समस्तीपुर जिले में चोर 2 किलोमीटर लंबी रेलवे की पटरी ही लेकर फरार हो गए हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो कर्मचारियों पर इस चोरी की गाज गिरी है. रेल ट्रैक के चोरी होने की खबर जैसे ही सामने आई, से मंडल रेल प्रबंधक हैरत में आ गए. रेलवे ने इस केस में झंझारपुर के आउटपोस्ट प्रभारी और मधुबनी के एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.
समस्तीपुर में हुई इस चोरी की जांच के लिए एक हाई लेवल इन्वेस्टिगेविट टीम का गठन किया गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के बीच रेलवे ट्रैक बिछाया गया था. इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही नहीं थी. रेल लाइन की नीलामी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल तक जाने वाली रेल लाइन के दो किलोमीटर की पटरी ही चोर चुरा ले गए.
राजपूत नरसंहार छपरा Twitter पर क्यों कर रहा है ट्रेंड, क्यों बरपा है हंगामा, समझिए पूरा केस
रेलकर्मियों ने ही कराई है चोरी
लोग आरोप लगा रहे हैं कि रेलकर्मियों ने ही इस चोरी की पटकथा लिखी है. कर्मचारियों ने रेल पटरी के कचरे को गायब कर दिाय है. जांच के तत्काल बाद आरपीएफ कमांडेंट एसजे ए जानी एक्टिव हुए और झंझारपुर स्टेशन के आउटपोस्ट प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जमादार मुकेश कुमार सिंह सस्पेंड करके बाहर की राह दिखा दी है. आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक चोरी होने के संबंध में केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- Grammy award 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर बजा भारत का डंका, म्यूजिक कंपोजर Ricky Kej ने तीसरी बार जीता पुरस्कार
स्क्रैप रेल लाइन चोरी, हरकत में जांच एजेंसियां
रेलवे के कबाड़ की चोरी की कई खबरें बिहार से आए दिन सामने आती हैं. लागतार चोरियों की वजह से अब रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ की टीम जांच में जुट गई है. यह मामला पहली बार 24 जनवरी सामने आया था. कुछ रेलवे ट्रैक की पटरी बरामद कर ली गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में रेलवे की पटरी ही चुरा ले गए चोर, दो किलोमीटर रातों-रात साफ हो गया ट्रैक