डीएनए हिंदी: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज चौथा दिन है. 7 सिंतबर से शुरू हुई ये यात्रा 150 दिनों तक चलेगी. इस बीच कहा जा रहा है कि कांग्रेस की इस पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी किसी फाइव स्टार होटल नहीं बल्कि कंटेनर में ठहरे हैं. इसके अलावा यात्रा में शामिल अन्य लोगों के लिए भी ऐसे कंटेनर बनाए गए हैं. सभी कंटेनर रूम ऑन वील जैसे हैं यानी जैसे-जैसे यात्रा का आगे बढ़ेगी, ये कंटेनरभी उस जगह आते जाएंगे. अब इसे लेकर भी बहस छिड़ गई है.
भाजपा ने यात्रा के काफिले में शामिल नेताओं के आराम के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंटेनर तैनात करने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस ने इसे पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में कंटेनर के अंदर का नजारा दिखाया गया है.
जानिए अंदर से कैसे दिखते हैं कंटेनर-
60 such containers has been made for people who are participating in Bharat Jodo Yatra. They are all mobile & will be with yatra throughout.
— Amock2 (@politics_2019_) September 8, 2022
Purpose to tweet is that yes it takes time, money & resources for such big events & movement. pic.twitter.com/MRTbRHdizb
यह भी पढ़ें- 61 साल की महिला ने की 24 साल के ब्वॉयफ्रेंड से शादी, 17 पोते-पोतियों के बाद अब कर रही बच्चे की प्लानिंग
बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत ऐसे कुल 60 कंटेनर बनाए गए है जिनमें 230 लोगों के रुकने की बात कही जा रही है. इनमें से एक में एक बेड, कुछ में दो बेड, कुछ में चार बेड और कुछ में 12 बेड लगाए गए हैं. कहा जा रहा है कि एक बेड वाले कंटेनर में राहुल गांधी ठहरेंगे. इन कंटेनरों को बॉम्बे की किसी प्राइवेट कंपनी ने बनाया है. इन्हीं कंटेनरों में से एक को कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है. इसे यात्रा के दौरान होने वाली मीटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, डीएनए हिंदी वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- 8 साल बाद मां से मिलकर फूट-फूटकर रोया शख्स, वीडियो देख लोग बोले- ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत नजारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: अंदर से ऐसे दिखते हैं भारत जोड़ो यात्रा वाले कंटेनर, नहीं हैं किसी 5 Star होटल से कम