डीएनए हिंदीः बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने एक बयान को लेकर जमकर ट्रोल हुए थे. कांग्रेस नेता महंगाई पर हल्लाबोल रैली के दौरान आटे के कुछ साल पुराने दाम और आज के दाम की तुलना कर रहे थे. इस बीच उन्होंने किलो की बजाय लीटर बोल दिया. राहुल गांधी ने कहा, 'पहले आटा 22 रुपये लीटर था और आज 40 रुपये लीटर बिक रहा है.' बस फिर क्या था, वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने नेता को जमकर ट्रोल किया. वहीं, अब ऐसा ही एक और वीडियो पाकिस्तान से सामने आया है.
ताजा वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को भी आटे को लीटर में मापते हुए सुना जा रहा है. वायरल वीडियो में इमरान कहते हैं, 'पाकिस्तान में आटा दोगुना हो गया है.हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपये था आज वो कराची में 100 लीटर बिक रहा है.'
यहां देखें वीडियो-
Atta Rs100 litre. pic.twitter.com/bV6KhhzB3z
— Naila Inayat (@nailainayat) September 15, 2022
यह भी पढ़ें- Video: नकली बंदूक लेकर बैंक पहुंच गई महिला, खुद के ही खाते से जबरन निकलवाए 10 लाख से ज्यादा
अब राहुल गांधी की ही तरह इमरान खान का भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर पर यह वीडियो @nailainayat नाम की यूजर ने शेयर किया है जिसे अबतक 267K से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वरुण सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 'दोनों की स्क्रिप्ट एक ही जगह से आई है क्या?' श्रृद्धा नाम की यूजर ने लिखा, 'राहुल गांधी का जुड़वा भाई.'
यह भी पढ़ें- Queen Elizabeth के ताबूत के पास अचानक गिर गया रॉयल गार्ड, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Gandhi के बाद अब इमरान खान की भी फिसली जुबान, खूब वायरल हो रहा यह वीडियो