डीएनए हिंदी: जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक आधी रात को हड़कंप मच गया. सारा हंगामा एक अजगर को देखने के बाद शुरू हुआ. वह ना जाने कौनसी झाड़ियों से निकल कर आया और बाइक पर चढ़ गया. बाइक पर तो ऐसे चढ़ा था मानो कहीं का जॉन अब्राहम हो लेकिन उसकी गलती उसी पर भारी पड़ गई. वह बाइक में फंस गया और इस तरह लिपटा था देखने वालों की भी हालत टाइट हो रही थी.
यह भी पढ़ें: Video: पैर छूते ही आशीर्वाद देने को खड़ी हो गई बप्पा की मूर्ति, लोग बोले-ऐसा चमत्कार कहीं नहीं देखा
कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और अजगर को निकालने के लिए बाइक पर लाठी डंडे बरसाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बल्कि बाइक ही टूटने-फूटने लगी लेकिन सांप नहीं निकला. घंटों मशक्कत के बाद जब कोई अजगर को हिला नहीं पाया तब जाकर स्नेक कैचर को मदद के लिए बुलाया गया.वह मिहिजाम से आया और बाइक की हालत देखकर वह भी हैरान था. उसने आकर अपने पैंतरे आजमाए करीब डेढ घंटे की जोड़तोड़ के बाद तब कहीं जाकर अजगर बाइक से अलग हुआ. बाइक में अजगर की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गई और आधी रात को स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि अजगर को रेस्क्यू करने के बाद स्नेक कैचर अपने साथ ले गया. स्नेक कैचर ने बताया कि वह इसे ले जाकर चितरंजन के जंगलों में सुरक्षित छोड़ देगा.
रेलवे स्टेशन पर खड़ी बाइक में फंसा अजगर, देखकर सबकी हवा टाइट, देखें वीडियो#Snake #ViralVideo pic.twitter.com/P01IN43ced
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 1, 2022
यह भी पढ़ें: Video: सांड की हिम्मत के आगे पस्त हुए बाघ के हौसले, दुम दबाकर भागा यूं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: बाइक में फंसा अजगर, पूंछ पकड़कर खींचा तब जाकर निकला बाहर