आजकल सोशल मीडिया चलता फिरता मनोरंजन का साधन हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल ही होता रहता है. कई लोगों पर तो सोशल मीडिया पर फेमस होने का इतना खुमार चढ़ा है कि वो अपने जान की भी परवाह नहीं करते. ये लोग रील बनाने के चक्कर में कई ऐसी हरकतें करते है जो कि जानलेवा साबित हो सकती है.
अजगर को पसंद नहीं आया दुलार
ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ अक्सर कहा जाता है कि जहरीली जानवारों से दूर रहो वहीं ये इंसान अजगर सांप को हाथ मं पकड़कर उसे किस कर रहा था. लेकिन शायद अजगर को शख्स का ये दुलार नजर नहीं आया और उसने शख्स के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद शख्स के चेहरे पर गंभीर घाव हो गए.
वीडियो देखकर रह गए दंग
अजगर का हमला इतना जोरदार था कि उसके दांत युवक के होठों और गालों पर धंस जाते है. जिन्हें शख्स बड़ी मुश्किलों के बाद बाहर निकालता है. इस दौरान शख्स बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है. जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को @pmali1988 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

python attack on man
Viral Video: जब अजगर को किस करने चला शख्स, फिर जो हुआ देखकर कांप उठेगी आत्मा